mynation_hindi

श्रीदेवी के फैंस को मिलेगा फिल्म ‘जीरो’ में सरप्राइज

Published : Nov 28, 2018, 12:26 PM IST
श्रीदेवी के फैंस को मिलेगा फिल्म ‘जीरो’ में सरप्राइज

सार

अगर आप श्रीदेवी के फैन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे।

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी मृत्यु दुबई में अचानक से हो गई थी जिसके कारण उनके फैंस भी अब तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। अगर आप श्रीदेवी के फैन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। दरअसल शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ में श्रीदेवी ने पीछले वर्ष ही शूटिंग की थी। वह इस फिल्म के एक गाने में आपको देखने को मिलेंगी। 

इस फिल्म में कई अभिनेत्रियां शामिल हैं जो आपको देखने को मिलेंगी जैसे कि काजोल, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी आदि। यह फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित है। श्रीदेवी को जब ‘जीरो’ लिए सम्पर्क किया गया तो वह फौरन राजी हो गईं थी। तब किसे पता था कि यह श्रीदेवी की आखिरी फिल्म होगी।

फिल्म ‘जीरो’ में मुख्य भूमिका में अभिनेता शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ हैं। शाहरुख ने फिल्म में एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया है। 21 दिसम्बर 2018 को यह फिल्म रिलीज हो रही है। रिलीज के पहले श्रीदेवी की कोई झलक नहीं दिखाई जाएगी। न ही उनके लुक या रोल के बारे में किसी तरह की बात होगी। शाहरुख खान चाहते हैं कि उनके फैंस को 'जीरो' देखते समय सरप्राइज़ मिले। वह बड़े परदे पर आखिरी बार श्रीदेवी को देखें।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....