mynation_hindi

कभी अक्षय कुमार पर CRUSH हुआ करता था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का!

Published : Apr 29, 2019, 09:59 AM ISTUpdated : Apr 29, 2019, 10:01 AM IST
कभी अक्षय कुमार पर CRUSH हुआ करता था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का!

सार

बॉलीवुड में यूं तो आपने कई सितारों के क्रश के बारे में सुना होगा लेकिन अक्षय कुमार की इस दीवानी के बारे में आपको शायद ही पता होगा। जिसका खुलासा कपिल शर्मा के शो में हुआ है। 

बॉलीलुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के चाहने वाले देश-विदेश में हैं। उनकी हर अदा पर लोग फिदा हैं। ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उनकी एक झलक के लिए क्या कुछ नहीं कर जाते।

तो ऐसा ही एक खुलासा कपिल शर्मा के शो में हुआ है। जहां पता लगा कि, अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना करने वाली खुद अक्षय की दीवानी हो गई थी। दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और डायरेक्टर करण जौहर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। 

शो के दौरान दोनों आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हुए दिखाई दिए। दोनों ने कई सारे दिलचस्प किससे साझा किए और सभी को हंसाया। लेकिन इस बीच करण ने हैरान कर देने वाला खुलास किया और वो खुलासा किसी और को लेकर नहीं बल्कि काजोल को लेकर था। 

करण ने एक वक्त का किस्सा साझा करते हुए कहा- ''हिना मूवी की पार्टी के दौरान मेरी मुलाकात काजोल से हुई थी। काजोल को अक्षय कुमार पर क्रश था और वह पार्टी के दौरान अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं। मैं इसमें उनकी मदद कर रहा था। मैं और काजोल दोनों मिल कर अक्षय को सर्च कर रहे थे। हालांकि हमें अक्षय तो नहीं मिले मगर हम दोनों की अच्छी दोस्ती जरूर हो गई। यहीं से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई। हम दोनों ही साउथ मुंबई में रहते थे।''

इसके अलावा काजोल ने अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए कहा- 'मेरे पापा मेरा नाम मर्सेडीज रखना चाहते थे। उनका ऐसा सोचना था कि जब कोई आदमी अपनी बेटी के नाम पर कंपनी खोल सकता है तो मैं क्यों अपनी बेटी का नाम मर्सेडीज नहीं रख सकता।' 

इन सब रोचक बातों से दोनों ने शो में खूब मस्ती की और दोनों स्टार्स ने पर्सन-प्रोफेशनल लाइफ के किस्से शेयर किए।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....