गुवाहाटी में लाइव कन्सर्ट दौरान सिंगर शान पर हुआ हमला, देखें वीडियो

By Team MyNationFirst Published Oct 30, 2018, 2:35 PM IST
Highlights

गुवाहाटी में चल रहे लाइव कन्सर्ट में दर्शकों ने सिंगर शान पर पत्थरों से हमला किया, इतना ही नहीं गुस्से में आए लोगों ने वहां पर रखी कुर्सियां भी तोड़ दी।

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर शान गुवाहाटी में कनसर्ट करने के लिए गए थे। शान लाइव कन्सर्ट में परफॉर्म कर ही रहे थे तभी वहां मौजूद दर्शकों में से कुछ ने उनके उपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। 

Assam: Stones and paper balls were pelted at Singer Shaan during a concert in Guwahati's Sarusajai stadium yesterday after he sang a Bengali song. 'Please respect the performer' Shaan told the crowd. pic.twitter.com/SRaAvmyOa5

— ANI (@ANI)

सवाल यह उठता है कि शान पर दर्शकों ने हमला क्यों किया? दरअसल शान उस वक्‍त हमले का शिकार हुए जब उन्होंने स्टेज पर बंगाली गाना गाना शुरू किया। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि यह बंगाल नहीं असम है। 

Just for the records ...loved my Assam Tour!! Saw the most fascinating sights...made new friends..had huge turnouts at every concert.. Over one unfortunate incident it would be VeryWrong to Tarnish this Beautifull State!!! Whatever happened was in the heat of the moment 🙏 https://t.co/2pcE1IUYLe

— Shaan (@singer_shaan)

दर्शकों को गाना सुन कर गुस्सा बढ़ता चला गया और गुस्से में आकर शान पर पत्थर बरसाने लगे। साथ ही कागज के गोले बना कर भी फेंकने लगे। यह सब देख शान को भी गुस्सा आ गया और बीच में ही कंसर्ट छोड़ कर चले गए।
गनीमत यह रही की शान को कोई चोट नहीं पहुंची है वह सुरक्षित हैं।

इस हादसे के बाद कार्यक्रम आयोजकों ने भी शान से माफी मांगी और हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं कार्यक्रम छोड़कर चले गए शान ने मामले पर बातचीत करते हुए कहा है कि मामले पर राजनीति न करें, एक कलाकार के साथ यह करना गलत है।

 

click me!