mynation_hindi

एक ही साल में भगत सिंह पर बनी थीं 3 फिल्में, एक साथ परदे पर लगी थी यह 2 फिल्में

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:28 AM IST
एक ही साल में भगत सिंह पर बनी थीं 3 फिल्में, एक साथ परदे पर लगी थी यह 2 फिल्में

सार

भारत को आजाद कराने में अपनी जान की बाजी लगा देने वाले शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह को बच्चा-बच्चा जानता है

भारत को आजाद कराने में अपनी जान की बाजी लगा देने वाले शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह को बच्चा-बच्चा जानता है। बॉलीवुड में देश के स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर काफी फिल्में बनती रही हैं। ऐसे में एक ही साल में भगत सिंह पर तीन फिल्में रिलीज हुई थी। 

बता दें साल 2002 में क्रांतिकारी भगत सिंह पर फिल्म 'शहीद ए आजम' रिलीज हुई थी। फिल्म में भगत सिंह का रोल अभिनेता सोनू सूद ने निभाया था। साथ ही फिल्म में शमा सिकंदर भी मुख्य किरदार में थीं। हालांकि इस फिल्म ने ज़्यादा कमाई नहीं की थी। लेकिन लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। 

इसके बाद साल 2002 में 7 जून को '23 मार्च 1931 शहीद' फिल्म आई। इस फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल ने मुख्य भुमिका निभाई थी। बॉबी ने भगत सिंह का किरदार बखूबी निभाया था और सनी चंद्रशेखर आजाद का रोल निभाते हुए दिखे थे। इस फिल्म गुड्डू धनोआ ने डायरेक्ट किया था।

फिल्म '23 मार्च 1931 शहीद' के साथ-साथ 7 जून 2007 में 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' भी रिलीज हुई थी। यह दोनों फिल्में ही भगत सिंह पर आधारित थी। इस फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह बनकर रोल निभाया था।यह दोनों फिल्में अक ही दिन में रिलीज होने के बावजूद भी काफी हिट रही थी। यहां तक की अजय की फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड हासिल किया था।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....