mynation_hindi

भोजपुरी एक्ट्रेस के कमरे में घुसा सिरफिरा आशिक, चली गोली

Published : May 27, 2019, 01:48 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 01:59 PM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस के कमरे में घुसा सिरफिरा आशिक, चली गोली

सार

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री रितू सिंह के कमरे में एक सिरफिरा आशिक घुस गया था। जो कि एक्ट्रेस से जबरदस्ती शादी करने का प्रस्ताव रख रहा था। इस बीच उन दोनों के बीच एक क्रू मेंबर पहुंचा तो उसे सिरफिरे आशिक ने गोली मार दी।

भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस रितू सिंह के चाहने वालों की संख्या बेहद ज्यादा है। उनसे मिलने के लिए उनके फैंस क्या कुछ नहीं करते, लेकिन अगर वहीं फैन अपनी हद पार कर दे तो अंजाम अच्छा नहीं होता। 

ऐसा ही मामला एक सामने आया है जब रितू सिंह से मिलने उनका एक सिरफिरा आशिक आया और इसके बाद जो हुआ वह काफी हैरान करने वाला था। 

दरअसल, रितू सिंह इन दिनों सोनभद्र में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। अब ऐसे में जिस होटल में फिल्म टीम ठहरी हुई थीं, वहां रितू सिंह के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर ली और कारवाई शुरू की, तो पता चला कि एक सिरफिरा आशिक उनके कमरे में घुस गया था। इतना ही नहीं बल्कि वह सिरफिरा एक्ट्रेस से शादी कारना चाहता था और वह उनके पास शादी का प्रस्ताव लेकर आया था। 

फिल्म अभिनेत्री के कमरे से तेज आवाज में बहस करते हुए सुनकर क्रू का एक सदस्य वहां पहुंचा, तो उस युवक ने देखा की एक्ट्रेस के कमरे में जो व्यक्ति है उसके पास गन है। 

इस बीच जब क्रू मेंबर ने बीच-बचाव करना चाहा तो सिरफिरे आशिक ने गोली चला दी, जो उसके कमर में जा लगी। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को उसी समय गिरफ्तार कर लिया है। 

रितू सिंह ने इस मामले में पुलिस को बताया कि, 'किसी को कुछ पता नहीं था कि क्या हो रहा है। वह अचानक से कमरे में आ गया। किसी को यह भी नहीं पता था कि यह कौन है और कहां का रहने वाला है।'

बताया जा रहा है कि आरोपी जौनपुर का निवासी है और रितू सिंह पर शादी का दबाव बना रहा था। बहसबाजी के दौरान जब अभिनेत्री का बचाव करने क्रू का एक सदस्य पहुंचा, तो आरोपी ने उसे कमर में गोली मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....