mynation_hindi

कड़ाके की ठंड में काजल राघवानी के साथ रोमांस करते जय यादव का फोटो हुआ वायरल

Published : Jan 14, 2024, 07:36 PM IST
कड़ाके की ठंड में काजल राघवानी के साथ रोमांस करते जय यादव का फोटो हुआ वायरल

सार

काजल राघवानी और जय यादव  इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी तुझको ही दूल्हा बनाउंगी की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग में भी दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट लग रही है। फिल्म के नाम से ही लग रहा है की ये फिल्म शुद्ध देसी रोमांस वाली मूवी होगी।  काजल वैसे भी भोजपुरी की बेहतरीन अभिनेत्री कही जाती हैं।  ऐसे में फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है 

 मुंबई। कड़ाके की ठंड के बीच सुपर हॉट अभिनेत्री काजल रघवानी के साथ इन दिनों अभिनेता जय यादव का रोमांस चर्चे में है। तभी तो दोनों के रोमांस का फोटो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जय यादव, काजल राघवानी के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। उनको जोड़ी इन वायरल तस्वीरों में परफेक्ट मैच लग रही है और ये उनके फैंस भी नोटिस कर रहे हैं। नए साल की सर्दी में उनके फैंस के लिए ये तस्वीरें गर्मी बढ़ाने वाली है। लेकिन हम आपको बता दें कि काजल राघवनी और जय यादव की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म "तुझको ही दुल्हा बनाउंगी" के सेट की है, जहां दोनों अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।


वहीं, इस वायरल तस्वीर को लेकर जय यादव ने कहा कि काजल राघवानी इंडस्ट्री की काबिल अदाकारा हैं। उनके साथ काम करने में खूब मजा आ रहा है। अभी जो तस्वीरें लोगों के सामने आ रही हैं, वह हमारा रोमांस सिक्वेंस है। उनके साथ रोमांस सिक्वेंस करना बेहद खास रहा। उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को हमारी जोड़ी पसंद आए और उन्हें हम फिल्म में भी खूब पसंद आए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हम लोगों के लिए खास है और दर्शकों को भी इस फिल्म में फ्रेश मनोरंजन मिलेगा। इस फिल्म के निर्माता नवीन कुमार शर्मा और निर्देशक अजय कुमार गुप्ता का आभार जिन्होंने हमें एक शुद्ध सामाजिक पटकथा वाली फिल्म के लिए भरोसा जताया।  


ग्राउंड जीरो इंक प्रस्तुत फिल्म "तुझको ही दुल्हा बनाउंगी" में जय यादव और काजल राघवानी के साथ अवधेश मिश्रा, राम सुजान सिंह, बीना पाँडे, राहुल श्रीवास्तव, शिव कुमार, बबलू ख़ान, कृष्णा कुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता नवीन क़ुमार शर्मा हैं। निर्देशक अजय गुप्ता हैं। लेखक सभा वर्मा हैं।  संगीतकार यश क़ुमार हैं।  डीओपी शत्रुघ्न तिवारी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

ये भी पढ़ें 

आजमगढ़ में फिल्म "जुगल मास्टर" की शूटिंग करते दिखे दिनेश लाल यादव निरहुआ...

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद