फिल्म “विवाह 3” का फर्स्ट लुक हुआ आउट, फिर नज़र आए प्रदीप पांडेय चिंटू

By rohan salodkar  |  First Published Oct 30, 2023, 7:18 PM IST

निर्माता निशांत उज्जवल की फिल्म “विवाह 3” का फर्स्ट लुक आउट हो गया , फिल्म के पोस्टर को देख कर प्रतीत हो रहा है की ये एक परिवारिक फिल्म होगी।  फिल्म में प्रदीप पांडेय और आम्रपाली दूबे लीड कैरेक्टर में है। 

मुंबई।  भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर विवाह सीरिज की तीसरी फिल्म “विवाह 3” का फर्स्ट लुक आज रीविल कर दिया गया है।  इस फिल्म में एक बार फिर से सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं, तो आम्रपाली दुबे इस दफे फिल्म विवाह की फ्रेंचाईजी में चिंटू के अपोजिट मुख्य भूमिका के लिए चुनी गयीं।  दोनों का प्रजेंस फिल्म के फर्स्ट लुक में उत्सकुता को बढाने वाला है।  फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के साथ वायरल होना लगा है।  यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता निशांत उज्जवल की इस फिल्म को लेकर भोजपुरी फिल्म के चाहने वालों को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।  और रहे भी क्यों ना, जब इस सीरिज की हर एक फिल्म पिछली फिल्म के रोमांच से आगे निकल रही है। 

दर्शकों को देखने को मिलेगा पारिवारिक लुक 
बात करते हैं फिल्म “विवाह 3” के फर्स्ट लुक की।  इसमें एक फोल्ड किये हुए कागज के पन्नों में चिंटू और आम्रपाली की परछाई नज़र आ रही है, तो वहीं  एक फ्रेम में वे शादी के जोड़ें में दोनों नज़र आये हैं।  फिल्म के फर्स्ट लुक को देख कर तो साफ़ लगता है कि फिल्म पारिवारिक और सामाजिक होगी, लेकिन इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक रजनीश मिश्रा ने किया है, जो इस बात को पुख्ता करता है कि फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है।  इस बात में प्रदीप पांडेय चिंटू की भी सहमती है कि फिल्म “विवाह 3” दर्शकों के बीच, ख़ास कर महिला दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करने वाली है. चिंटू ने कहा कि हमारी फिल्म एक क्लास के साथ – साथ मास ओरिएंटेड भी है।  उन्होंने कहा कि आम्रपाली दुबे के साथ विवाह सीरिज की यह हमारी दूसरी फिल्म है और मुझे यकीन है कि यह फिल्म भी एक बार बाजी मारेगी।  उन्होंने कहा कि फिल्म “विवाह 3” में भी मेरा शानदार किरदार है।  इस किरदार में दर्शकों को मैं खूब पसंद आने वाला हूं। 


जल्द ही आएगा फिल्म का ट्रेलर 
वहीं, फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल का कहना है कि दिल थाम कर बैठिये।  एक मजेदारी फैमली ड्रामा वाली फिल्म लेकर हम लोग रेडी हैं।  इसकी एक झलक फर्स्ट लुक में दिखी है।  जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी आएगा।  उन्होंने कहा कि हमने बतौर निर्माता इस फिल्म को बिग स्केल पर रेडी किया है।  फिल्म में सभी कलाकारों की दिल में उतरने वाले किरदार है, जो उन्होंने बखूबी निभाया भी है।  इस बार हमारी फिल्म को रजनीश मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं तो समझा जा सकता है कि हम किस तरह की फिल्म लेकर आने वाले हैं।  उन्होंने कहा कि भोजपुरी के ग्राप और क्वालिटी को उपर ले जाने में हमारी यह फिल्म भी मददगार साबित होगी। 

निशांत ने बताया कि फिल्म “विवाह 3” में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, राम सुजन सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा,  निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ  और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  सह निर्माता डॉ संदीप व सुशांत उज्जवल हैं.  छायांकन महेन्द्र शेरला और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी और अभिजीत मिश्रा हैं।  एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा हैं।  पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। 

 

ये भी पढ़ें 

फिल्म "सर्वगुण संपन्न" का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, ट्रेलर जल्द होगा रिलीज...

click me!