बॉलीवुड अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित के भांजे ने की आत्महत्या

Published : Oct 07, 2018, 11:58 AM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित के भांजे ने की आत्महत्या

सार

बॉलीवुड अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित और विजेयता पंडित के भांजे एण्डरसन डगलस वरुण ने शनिवार की शाम वृंदावन में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

बॉलीवुड अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित और विजेयता पंडित के भांजे एण्डरसन डगलस वरुण ने शनिवार की शाम वृंदावन में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। वह पिछले पांच साल से वृंदावन में रह रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि एंडरसन डगलस वरुण मूलरूप से मुंबई के अंधेरी, वर्सोवा के चार बंगला इलाके का रहने वाला था। वह पिछले पांच वर्ष से अपने पुराने मित्र मधुनाथ के खाली पड़े फ्लैट में रह रहा था। चार साल पहले उसकी ऑस्ट्रियाई पत्नी और बेटा उसे छोड़कर चले गए जिस कारण वह अवसाद में था।

उन्होंने बताया कि वरूण के मित्र से मिली जानकारी के अनुसार उसकी मां भारतीय जबकि पिता कनाडाई मूल के थे।

वरुण के पुराने मित्र मधुनाथ ने बताया कि पत्नी और बच्चों के जाने के बाद वरूण टूट सा गया था और अवसाद में रहने लगा।

कुमार ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे पड़ोसी महिला गंगा सरस्वती ने छत की लोहे की सीढ़ी से वरूण के शव को लटका हुआ देखा। पड़ोसियों ने उसे उतारा और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया।

उनका कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर