एक बार फिर आई स्वरा भास्कर चर्चा में, सरकार पर साधा निशाना, लोगों ने की निंदा

By Team MynationFirst Published Sep 3, 2018, 10:31 AM IST
Highlights

स्वरा भास्कर इन दिनों खासा चर्चा में बनी हुई हैं पहले ‘वीरे दी वेडिंग’ के एक सीन से तो अब अपने विवादित बयान को लेकर।
 

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’के बाद से ही काफी चर्चा में बनी हुई हैं। यह मामला जैसे-तैसे शांत हुआ ही था कि स्वरा ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में ऐसी बात बोल दी कि लोगों ने काफी गुस्से में प्रतिक्रिया दी। दरअसल, स्वरा ने भीमा कोरेगावं हिंसा मामले में गिरफ्तारी और अर्बन नक्सल की बहसों के बीच बीजेपी पर निशाना साधते हुए कुछ बातें बोली हैं।

मीडिया से बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, ‘इस देश में महात्मा गांधी जैसे एक महान शख्स की हत्या हुई, उस वक्त भी कई सारे लोग थे, जो उनकी हत्या का जश्न मना रहे थे, मगर आज वो सत्ता में हैं, क्या आप उन सबको पकड़ कर जेल में डाल देंगे। नहीं न, इसका जवाब है नहीं।’

Is desh mein Mahatma Gandhi jaise mahaan insaan ki hatya hui, us waqt bhi kuch aise log the jo celebrate kar rahe the unki hatya ko, aaj wo satta mein hain, un sabko daal dena chahiye jail mein?, nahin na. Obvioulsy nahi: Actor Swara Bhaskar in an interaction with media in Delhi pic.twitter.com/vZPaeIIWVl

— ANI (@ANI)

स्वरा के इस बयान से लोगों को गुस्सा आया और उन्होंने मीम्स के जरिये उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ट्रोलर ने स्वरा के इस बयान पर कमेंट करके कहा, ‘ये ब्रह्म ज्ञान कौन सी शिक्षा से मिला है। ऊपर दिमाग है या फिर गाय का गोबर’। एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पाकिस्तान चली जा नक्सली औरत, वहां अभिव्यक्ति की आजादी क्विंटल के भाव मिलती है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- इतने बोल्ड सीन देने के बावजूद काम नहीं मिलने से मानसिक संतुलन ज़्यादा बिगड़ गया है। गेट वेल सून मैडम।

इतने सीन देने के बावजूद काम नहीं मिलने से मानसिक संतुलन ज़्यादा बिगड़ गया है। गेट वेल सून मैडम

— Divya Tiwari Sharma (@divsnik)

 

: Actor Swara Bhaskar in an interaction with media in Delhi says, 'Is desh mein Mahatma Gandhi jaise mahaan insaan ki hatya hui, us waqt bhi kuch aise log the jo celebrate kar rahe the unki hatya ko, aaj wo satta mein hain, un sabko daal dena chahiye jail mein?' pic.twitter.com/06tSMpo0d1

— ANI (@ANI)

 

click me!