पायलट अभिनंदन को सुरक्षित वापस लाने की दुआ कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स

Published : Feb 28, 2019, 11:06 AM IST
पायलट अभिनंदन को सुरक्षित वापस लाने की दुआ कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स

सार

भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंसे हुए हैं, ऐसे में हर कोई यह दुआ कर रहा है कि वह सही सलामत वापस भारत आ जाएं। वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स भी यही कामना कर रहे हैं। 

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर वहां पर मौजूद आंतकी ठिकानों को तबाह करने के लिए बॉलीवुड ने भी भारतीय वायुसेना को सलाम किया था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच दिन प्रतिदिन तनाव बढ़ रहा है।  

सबसे पहले 14 फरवरी को आतंकी हमले में भारत के 40 सैन‍िक शहीद हुए। इसके बाद आतंक‍ियों के कैम्प को तबाह करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया।

इस हमले का जबाव पाकिस्तान सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर दिया। इस जवाबी हमले पर भारतीय वायुसेना भी पीछे नहीं हटी और मौके पर ही करारा प्रहार किया। लेकिन इस दौरान एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए हैं। 

पूरा देश इस वक्त पायलट को सुरक्ष‍ित देश वापस लाने की प्रार्थना कर रहा है। वहीं बॉलावुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पायलट की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं और कमांडर को देश में सुरक्ष‍ित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पायलट अभ‍िनंदन की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए त‍िरंगा के इमोजी शेयर किए और ल‍िखा, “शीश झुकाकर अभ‍िनंदन।“

अनुपम खेर ने व‍िंग कमांडर की तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, “यह असीम, निज सीमा जाने,सागर भी तो यह पहचाने ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार, तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार। मैं आईएफ के ऑफ‍िसर को सलाम करता हूं। दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का कायल है और आपके साथ है। जय हिंद।“

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर