भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंसे हुए हैं, ऐसे में हर कोई यह दुआ कर रहा है कि वह सही सलामत वापस भारत आ जाएं। वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स भी यही कामना कर रहे हैं।
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर वहां पर मौजूद आंतकी ठिकानों को तबाह करने के लिए बॉलीवुड ने भी भारतीय वायुसेना को सलाम किया था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच दिन प्रतिदिन तनाव बढ़ रहा है।
सबसे पहले 14 फरवरी को आतंकी हमले में भारत के 40 सैनिक शहीद हुए। इसके बाद आतंकियों के कैम्प को तबाह करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया।
इस हमले का जबाव पाकिस्तान सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर दिया। इस जवाबी हमले पर भारतीय वायुसेना भी पीछे नहीं हटी और मौके पर ही करारा प्रहार किया। लेकिन इस दौरान एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए हैं।
पूरा देश इस वक्त पायलट को सुरक्षित देश वापस लाने की प्रार्थना कर रहा है। वहीं बॉलावुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पायलट की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं और कमांडर को देश में सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पायलट अभिनंदन की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए तिरंगा के इमोजी शेयर किए और लिखा, “शीश झुकाकर अभिनंदन।“
T 3103 - Abhinandan .. शीश झुका कर .. अभिनंदन 🙏
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
अनुपम खेर ने विंग कमांडर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह असीम, निज सीमा जाने,सागर भी तो यह पहचाने ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार, तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार। मैं आईएफ के ऑफिसर को सलाम करता हूं। दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का कायल है और आपके साथ है। जय हिंद।“
यह असीम, निज सीमा जाने,
सागर भी तो यह पहचाने
ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार,
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार।
Salute the courage of officer . दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का क़ायल है और आपके साथ है।जय हिंद। 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/LxDZSB6SoI
We are all praying for the safe return of Wing Commander Abhinandan Varthaman gratitude from the daughter of a retired Indian Airforce officer for choosing humanity first & a way to peace🙏 Dugga Dugga & God bless https://t.co/6ztsyV5Dss
— sushmita sen (@thesushmitasen)Thoughts and strength to amd his familly....India stands tall and proud with you....
— Karan Johar (@karanjohar)