जब भी देश के बड़े चेहरों के उपर फिल्म बनी है तब-तब देशवासियों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली है। इसी के साथ अब पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री पर आधारित फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, देखिए कैसा है ट्रेलर।
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर चला हुआ है और ऐसी फिल्में दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है। कुछ महीने पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज हुई थी। इसी के साथ शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' भी बड़े पर्दे पर देखने को मिली थी।
देश के इन बड़े चेहरों के उपर जब फिल्म बनी तो देशवासियों ने काफी उत्सुकता दिखाई दी। इसके बाद अब फिर से दो बड़ी हस्तियों को लेकर फिल्म बनाई जा रही हैं। एक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो दूसरी देश के पूर्व व दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को लेकर। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था।
अब पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री पर आधारित फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि काफी प्रभावशाली है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद जैसे कई ऐक्टर्स हैं और इन सभी का लुक काफी शानदार है, जो कि ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।
इनके अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विनय पाठक, मंदिरा बेदी और अंकुर राठी भी नज़र आएंगे। हालांकि फिल्म में शास्त्री का रोल कौन-सा ऐक्टर निभा रहा है, इस बात से पर्दा नहीं उठा है।
यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी और इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है।