बजट भाषण में छाई URI, मनोरंजन जगत के लिए नई रियायते

Published : Feb 01, 2019, 01:32 PM IST
बजट भाषण में छाई URI, मनोरंजन जगत के लिए नई रियायते

सार

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण के दौरान फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का जिक्र किया और फिल्म की जमकर तारीफ की। 

बजट में आज पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए बजट में क्या प्रवाधान किए गए हैं, इसकी जानकारी सदन को दी। उन्होंने कहा, 'मनोरंजन जगत से कई लोगों को रोजगार मिलता है और हम सभी फिल्में देखते ही हैं। पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। फिल्म बनाने वालों की सुविधा के लिए सरकार ने सिंगल विंडों क्लीयरेंस का प्रावधान किया है। ताकि इस उद्योग को आगे बढ़ाया जा सके।'

पीयूष गोयल ने आगे कहा- 'हम सबको बॉलीवुड फिल्में देखने का शौक है और देशभर में फिल्म बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके जरिए कई लोगों को रोजगार मिलेगा चाहे वो हिन्दी सिनेमा हो या फिर तेलुगू, मलयालम जैसा क्षेत्रीय सिनेमा हो, सभी जगह रोजगार के मौके हैं।'

इस दौरान उन्होंने ‘उरी’ फिल्म के बारे में कहा, 'हमने उरी फिल्म देखी और खूब मजा आया। हॉल के अंदर जो जोश था वो देखने लायक था। मंत्री के यह कहने की देर थी कि पीछे बैठे खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत तमाम एनडीए सांसद How's the Josh के नारे लगाने लगे। लोकसभा में काफी देर तक ऐसी नारेबाजी होती रही। 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर