कॉमेडियन कपिल की शादी हुई पक्की, जालंधर में लेंगे गर्लफ्रेंड के साथ फेरे

Published : Oct 23, 2018, 02:06 PM IST
कॉमेडियन कपिल की शादी हुई पक्की, जालंधर में लेंगे गर्लफ्रेंड के साथ फेरे

सार

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी की तारीख पक्की हो गई है और वह जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे लेंगे।

सेलिब्रिटिज की शादी का दौर इन दिनों तेज़ी से चला हुआ है, कुछ दिन पहले ही दीपिका-रणवीर की शादी की तारीख पक्की हुई थी तो 2 दिन के अंदर ही मशहूर कॉमेडियन व अभिनेता कपिल शर्मा की शादी कि तारीख भी तय हो गई।

कपिल 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करेंगे। वेडिंग का खुलासा खुद कपिल ने किया और कहा, "शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। यह गिन्नी का होम टाउन है। हम इसे बेहद सादे तरीके से करना चाहते थे। लेकिन गिन्नी अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं तो वे लोग यह शादी धूमधाम से करना चाहते हैं। मैं उनकी भावनाओं को बखूबी समझता हूं। मेरी मां भी मेरी शादी भव्य तरीके से करना चाहती हैं।"

कपिल ने गिन्नी के साथ अपने रिश्ते का खुलासा इसी साल मार्च में किया था। कपिल ने सोशल मीडिया पर गिन्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,“मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ हैं, सच तो यह है कि वह मुझे पूरा करती हैं। गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं। इनका स्वागत कीजिए। मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं।“

पिछले कुछ समय से कपिल का करियर धुंधला नजर आ रहा है। उनका कहना है कि वह शादी की बात को भी छिपा कर रखना चाहते थे। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ सप्ताहों से मैं अपनी पंजाबी फिल्म के प्रचार में बिजी हूं। मीडिया के लगातार प्रश्न करने के बावजूद प्रचार के समय मैं शादी के बारे में बात नहीं करना चाहता था।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर