mynation_hindi

क्रिकेटर शिखर धवन ने दिखाया अपना छुपा टैलेंट

Published : Jan 09, 2019, 09:46 AM IST
क्रिकेटर शिखर धवन ने दिखाया अपना छुपा टैलेंट

सार

शिखर धवन के इस छुपे हुए टैलेंट को देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार बल्लेबाज शिखर धवन का नया टैलेंट सामने आया है। यूं तो शिखर मैदान में विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ा देते थे। लेकिन अब जो उन्होंने अपना वीडियो जारी किया है उससे अपने फैंस को हैरान कर दिया है। 

शिखर धवन वीडियो में बेहद शानदार तरीके से बांसुरी बजाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो शेयर के साथ धवन ने लिखा है, 'Hoping to hit the right notes in the new year!' (नए साल में वह फोकस्ड रहना चाहते हैं)। 

शिखर धवन के इस छुपे हुए टैलेंट को देखकर फैंस हैरान हो गए हैं। वीडियो को देखकर अपने आप को तारिफ करने से भी नहीं रोक पा रहे हैं। किसी ने क्रिकेटर को मुरली मनोहर कहा तो किसी ने लिखा- क्या बात है गब्बर भाई!

शिखर धवन फिलहाल सीमित ओवरों के मैंचों में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल 2018 में बांए हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने एक कैलेंडर ईयर में T-20 फॉरमेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद