mynation_hindi

दीपिका-रणवीर ने अतिथियों के लिए रखी एक अनोखी शर्त, जानेंगे तो कह उठेंगे वाह!

Published : Nov 13, 2018, 05:59 PM IST
दीपिका-रणवीर ने अतिथियों के लिए रखी एक अनोखी शर्त, जानेंगे तो कह उठेंगे वाह!

सार

एक बार फिर दीपिका-रणवीर की शादी से जुड़ी एक नई बात सामने आई है जिसमें उन्होंने अतिथियों से एक खास रिकवेस्ट की है। 

बॉलीवुड के मशहूर कपल दीपिका-रणवीर की शादी लगातार चर्चा में बनी हुई है और इससे जुड़ी हर दिन नई खबरें मिल रही है। एक बार फिर शादी से जुड़ी एक नई बात सामने आई है जिसमें उन्होंने अतिथियों से एक खास रिकवेस्ट की है। 

दोनों ने अपनी शादी में आने वालो से एक निवेदन किया है कि वह किसी भी तरह के तोहफे वर वधू के लिए ना लाएं। बल्कि अतिथि जो भी गिफ्ट देना चाहते हैं। वह उसी पैसे को दीपिका के द लिव लाफ फाउंडेशन को डोनेट कर दें, इससे जरूरतमंद की काफी मदद हो जाएगी। दोनों ने अतिथियों से निवेदन किया है कि वह चेक सीधे तौर पर फाउंडेशन के नाम पर भी दे सकते हैं। 

बता दें दोनों की शादी इटली के लेक कोमो में हैं और दीपिका-रणवीर अपने परिवार वालों के साथ वहां पहुंच गए हैं। शादी की तारीख 14-15 नवंबर है। शादी में खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। इटली से आने के बाद दीपिका-रणवीर दो जगह रिसेप्शन करेंगे एक मुंबई और दूसरा बैंगलोर में। क्योंकि वह दीपिका का होमटाउन है। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....