'अंगूरी भाभी' ने करवाया फोटोशूट, तस्वीर देखकर पहचानना है मुश्क‍िल

 
Published : Aug 01, 2018, 01:45 PM IST
'अंगूरी भाभी' ने करवाया फोटोशूट, तस्वीर देखकर पहचानना है मुश्क‍िल

सार

'अंगूरी भाभी' ने ऐसा फोटोशूट करवाया है कि देखकर पहचान नहीं पाएंगे, तस्वीरे शेयर करने के साथ-साथ शेयर की अपनी कुछ बाते भी...  

‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी का पॉपुलर शो है और इसके सभी किरदार भी काफी दमदार और काफी पसंद किए जाने वाले हैं। सिरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे का किरदार लोगों के बीच सब से ज़्यादा प्रसिद्द है और इनकी एक्टिंग भी काफी पसंद की जाती है।

हाल ही में अंगूरी भाभी ने फोटोशूट करवाया है जिसमें वह अपने किरदार से एक दम हट कर नज़र आ रही है। फोटोशूट की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जो उनके फैन्स द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं।    

आपको बता दें शुभांगी का यह फोटोशूट किसी मशहूर फोटोग्राफर ने नहीं बल्की खुद उनके पति पीयूष पूरे ने किया है।

फोटोशूट के बारे में शुभांगी ने कहा की, "मुझे लाइट शेड बहुत पसंद है, इनमें सबसे ज्यादा वाइट कलर मेरा पसंदीदा है। फोटोशूट में शुभांगी ने ज्यादातर हलके रंग के कपड़े पहने हैं।"

फोटोशूट करवाने के पीछे शुभांगी ने एक वजह बताई है। उन्होंने कहा की "लोगों ने मुझे अंगूरी भाबी के लुक में हमेशा देखा है। मैं चाहती हूं कि वो मेरे नए अंदाज को भी देखें।"

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर