mynation_hindi

मैडम तुसाद में लगा दिलजीत दोसांझ का स्टैचू

Published : Mar 29, 2019, 09:00 AM ISTUpdated : Mar 29, 2019, 12:03 PM IST
मैडम तुसाद में लगा दिलजीत दोसांझ का स्टैचू

सार

दिलजीत दोसांझ ने अपने हुनर से पंजाब का तो दिल जीता ही है लेकिन साथ ही बॉलीवुड में आ कर पूरे इंडिया का भी दिल जीत लिया है। ऐसे में उनका मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू न बने यह हो नहीं सकता।   

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का दिल्ली में मैडम तुसाद म्यूजियम में कल (28 मार्च) ही वैक्स स्टैच्यू (मोम के पुतला) का अनावरण किया गया है। इस मौके पर दिलजीत ब्लैक पगड़ी और ब्लैक टक्सिडो में दिखे, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। 

उन्होंने अपने वैक्स स्टैच्यू के उदघाटन के दौरान बताया कि, उन्होंने पहले भी लंदन के तुसाद म्यूज़ियम में जाने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था। उन्होंने कहा, 'वहां जाने के लिए लंबी लाइन लगी थी। मैं लंदन एक दिन के लिए गया था तो मुझे टाइम नहीं मिल पाया था। मैंने इसके बाद दोबारा कोशिश की लेकिन मैं फिर नाकाम रहा। आप मेरे वैक्स स्टैचू की बात कर रहे हैं, मैंने तो मैडम तुसाद में घुसने की उम्मीद तक छोड़ दी थी।'

बता दें दिलजीत ने अपनी अवाज़ और एक्टिंग से पंजाब में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया है। पंजाबी सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत करने वाले दिलजीत मॉर्डन दौर के सबसे सफल पंजाबी सिंगर्स में शुमार हैं।

उन्होंने इसके अलावा चार बॉलीवुड फिल्में भी की हैं जिनमें उड़ता पंजाब, सूरमा, फिल्लौरी और वेलकम टू न्यूयॉर्क जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के बाद दिलजीत ‘गुड न्यूज़’ फिल्म में दिखाई देंगे। जिसमें अक्षय कुमार और करीना कपूर जैसे बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी नजर आएंगे। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....