ICU में हैं मशहूर म्यूज‍िक डायरेक्टर वाज‍िद खान

Published : Sep 09, 2018, 12:51 AM IST
ICU में हैं मशहूर म्यूज‍िक डायरेक्टर वाज‍िद खान

सार

बॉलीवुड के मशहूर म्यूज‍िक डायरेक्टर वाज‍िद खान को अस्पताल में एडमिट कराया गया है

बॉलीवुड के जानी-मानी म्यूज‍िक डायरेक्टर जोड़ी साज‍िद-वाज‍िद के फैंस के लिए बुरी खबर है। जानकारी मिली है कि देर रात वाजिद को सीने में दर्द महसूस हुआ था जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया गया। मेडिकल चेकअप के बाद पता चला की उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम हो गई है। दरअसल वाजिद के हार्ट में ब्लॉकेज बताया गया था। ज‍िसके बाद वाजिद की फौरन एंजियोप्लास्टी कराई गई। फिलहाल वाजिद को आईसीयू में रखा गया है और उनके साथ उनके भाई साजिद मौजूद हैं।       

कहा जा रहा है कि वाजिद खान को यह दर्द पहली दफा हुआ है इससे पहले उन्हें इस तरह की शिकायत कभी नहीं आई थी।

वाजिद ने हाल ही में रिलीज जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म "सत्यमेव जयते" के ह‍िट नंबर "ताजदारे" को कंपोज किया था। साज‍िद-वाज‍िद जोड़ी की अपकमिंग फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' है। साजिद-वाज‍िद सलमान खान सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स के पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टर हैं।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर