सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। ऐसे में सभी का यही सवाल है कि इतने बड़े बजट वाली फिल्म कैसे अपनी लागत वसूल करेगी?
सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इसे 543 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है। ऐसे में सभी का यही सवाल है कि इतने बड़े बजट वाली फिल्म कैसे अपनी लागत वसूल करेगी?
तो आपको बता दें फिल्म के निर्माताओं ने बहुत ही चतुराई के साथ डील करते हुए अपने आपको लगभग सुरक्षित कर लिया है। अब निर्माताओं को इंतजार है तो फिल्म का रिलीज होने का, जो कि 29 नवंबर को होने वाली है।
अब सवाल यह उठता है कि कैसे फिल्म ने रिलीज होने से पहले लागत का 70% कमा लिया गया है? तो आपको बता दें ‘2.0’ के सभी भाषाओं के सैटेलाइट्स राइट्स 120 करोड़ रुपये में बिके हैं। डिजिटल राइट्स के बदले में 60 करोड़ रुपये मिले हैं। हिंदी वर्जन के राइट्स 80 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के राइट्स 70 करोड़ रुपये, कर्नाटक के राइट्स 25 करोड़ रुपये और केरल के राइट्स 15 करोड़ रुपये में बिके हैं। इस तरह से कुल 370 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही आ चुके हैं।
बाकी की बची हुई रकम 130 करोड़ वयूलना भी काई बड़ी बात साबित नहीं होगी क्योंकि यह फिल्म उत्तर भारत, तमिलनाडु और विदेश में होने वाले कलेक्शन से निर्माता लाभ में भागीदार होंगे।