सलमान खान को अपनी लिखी हुई फिल्म में कभी नहीं लेना चाहते ये राइटर

By Team MyNationFirst Published Nov 24, 2018, 12:30 PM IST
Highlights

एक इंटरव्यू के दौरान पता चला है कि सलमान खान के पिता सलीम खान अपनी लिखी हुई फिल्मों में सलमान को हिरो के रुप में कभी भी नहीं लेना चाहेंगे। जानिए क्यों...

बॉलीवुड के मशहूर राइटर सलीम खान ने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्में लिखी हैं। हिंदी सिनेमा को सलीम ने 'शोले' और 'जंजीर' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन उन्होंने अपने बेटे सलमान खान के लिए आज तक कोई भी फिल्म नहीं लिखी। 

जब सलीम से इंटरव्यू में पूछा गया कि वह अपने सुपरस्टार बेटे के लिए कोई फिल्म क्यों नहीं लिखते हैं? तो इस सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि, 'अगर मेरी लिखी हुई फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो इसके लिए राइटर यानी मुझे जिम्मेदार बोला जाएगा और अगर फिल्म सफल होती है तो कहा जाएगा कि सलमान की वजह से फिल्म हिट हुई है, इसलिए मैं इस झमेले से दूर रहना चाहता हूं।'

इस दौरान सलीम ने बताया कि ऐसा नहीं है कि सलमान ने कभी भी मेरी लिखी हुई फिल्म में काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सलमान ने उनकी लिखी फिल्म 'पत्थर के फूल ' में काम किया था। सीधे तौर पर बेशक यह फिल्म सलमान खान के लिए नहीं लिखी गई थी, लेकिन सलमान इस फिल्म का हिस्सा जरूर थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

बता दें अब सलीम खान ज्यादा फिल्मों की कहानी नहीं लिखते हैं। फिल्में कम लिखने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि 'मैं जब भी कोई कहानी लिखता हूं और फिल्ममेकर को उस कहानी पर पैसे लगाने के लिए बोलता हूं, तो उनका कहना होता है कि अगर ये फिल्म स्क्रिप्ट इतनी अच्छी है, तो सलमान इस पर फिल्म क्यों नहीं कर रहे हैं फिर बात वहीं खत्म हो जाती है. अब मैं इस तरह के सवालों में नहीं पड़ना चाहता हूं।
 

click me!