अगर दुनिया में रोबोट होते तो यह होता उनका पसंदीदा गाना

Published : Nov 26, 2018, 10:20 AM IST
अगर दुनिया में रोबोट होते तो यह होता उनका पसंदीदा गाना

सार

गाने में जो बोल इस्तेमाल किए गए हैं वह पहले ही शायद कभी किसी गाने में सुने होंगे। जैसे कि, ‘तू ही रे तू ही रे बैटरी है डिस्चार्ज ना होना कभी’। 

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम ‘तू ही रे’ है और रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने को दो भाषाओं में रिलीज किया गया है एक हिंदी और दूसरी तमिल। 

इस गाने को ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। गाने के हिंदी वर्जन को अरमान मलिक और शाशा तिरुपति ने गाया है। करीब ढाई मिनट के इस गाने में एमी जेक्सन और रजनीकांत रोबोट स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं।

गाने में जो बोल इस्तेमाल किए गए हैं वह पहले ही शायद कभी किसी गाने में सुने होंगे। जैसे कि, ‘तू ही रे तू ही रे बैटरी है डिस्चार्ज ना होना कभी’। 

रिलीज से पहले जानिए अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘2.0’ की कहानी

बता दें 2.0 को भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म का बजट 543 करोड़ है। अक्षय कुमार फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे हैं जो कि एक मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

अक्षय कुमार नहीं थे फिल्म 2.0 के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर