अगर दुनिया में रोबोट होते तो यह होता उनका पसंदीदा गाना

By Team MyNation  |  First Published Nov 26, 2018, 10:15 AM IST

गाने में जो बोल इस्तेमाल किए गए हैं वह पहले ही शायद कभी किसी गाने में सुने होंगे। जैसे कि, ‘तू ही रे तू ही रे बैटरी है डिस्चार्ज ना होना कभी’। 

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम ‘तू ही रे’ है और रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने को दो भाषाओं में रिलीज किया गया है एक हिंदी और दूसरी तमिल। 

इस गाने को ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। गाने के हिंदी वर्जन को अरमान मलिक और शाशा तिरुपति ने गाया है। करीब ढाई मिनट के इस गाने में एमी जेक्सन और रजनीकांत रोबोट स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं।

गाने में जो बोल इस्तेमाल किए गए हैं वह पहले ही शायद कभी किसी गाने में सुने होंगे। जैसे कि, ‘तू ही रे तू ही रे बैटरी है डिस्चार्ज ना होना कभी’। 

रिलीज से पहले जानिए अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘2.0’ की कहानी

बता दें 2.0 को भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म का बजट 543 करोड़ है। अक्षय कुमार फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे हैं जो कि एक मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

अक्षय कुमार नहीं थे फिल्म 2.0 के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद

click me!