मैदान पर संदीप के शॉट का प्रकोप झेल चुके पाकिस्तानी अब उनका संघर्ष देखेंगे, कुवैत, पाकिस्तान में रिलीज़ हुई सूरमा

 |  First Published Jul 14, 2018, 4:46 PM IST

हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म सूरमा पाकिस्तान और कुवैत में भी रिलीज़ हो गई है। पाकिस्तान के 80 प्रतिशत सिनेमाघरों नें फिल्म को रिलीज़ किया है। कुवैत में भी सूरमा बिना कट के रिलीज़ हुई है।

शादी अली की बहुप्रतिक्षित फिल्म सूरमा भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और कुवैत में भी रिलीज़ हो गई है। फिल्म भारत के धाकड़ हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। फिल्म में संदीप का किरदार दिलजीत दोसांज निभा रहे हैं। शताब्दी एक्सप्रेस में गोली लगने के बाद पैरालाइज़्ड हुए संदीप सिंह ने मैदान पर शानदार वापसी की थी। 
सबसे दिलचस्प बात ये कि सूरमा पाकिस्तान में रिलीज़ के सभी पैमानों पर खरी उतरी। पाकिस्तान के 80 प्रतिशत सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ हुई है। कुवैत में तो फिल्म गुरुवार को ही रिलीज़ हो गई थी वो भी बिना किसी कट के।
कुवैत, पाकिस्तान में सूरमा की रिलीज़ से उत्साहित फिल्म के डायरेक्टर शाद अली कहते हैं, फिल्म ना सिर्फ भारतीय बल्कि पूरे विश्व के सिनेमा प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। ये एक इन्सपायरिंग स्टोरी है जिसको हॉकी के मैदान पर संदीप ने देश के लिए जिया है। मुझे फिल्म के बिना कट के रिलीज़ होने पर बेहद खुशी हो रही है।
लगभग एक दशक बाद कुवैत में कोई भारतीय फिल्म बिना कट के रिलीज़ हो रही है। ये मेरे दिली खुशी की बात है कि हमारी मेहनत और क्रिएटीविटी को पाकिस्तान और कुवैत में देखा जा रहा है। शाद अपनी बात में ये बात भी जोड़ते हैं।
दिलजीत दोसांज, तपसी पन्नू और अंगद बेदी स्टारर इस फिल्म ने देश में रिलीज़ के पहले दिन तीन करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की है। 
फिल्म को चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह के साथ सोनी पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।

click me!