‘भारत’ फिल्म से सामने आया दिशा पटानी का हॉट अवतार

By Team MyNation  |  First Published May 8, 2019, 1:42 PM IST

हाल ही में ‘भारत’ के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर दिशा और सलमान की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दिशा पटानी का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। 

from bharat movie salman khan and disha patani hot look viral on internet

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। ऐसे में आजकल सलमान 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं एक तरफ दबंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की प्रमोशन में भी बिजी चल रहे हैं। 

‘भारत’ फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं। फिल्म के पहले गाने का नाम ‘स्लो मोशन’ है, जिसमें सलमान खान और दिशा पटानी की हॉट केमेस्ट्री देखने को मिली।

from bharat movie salman khan and disha patani hot look viral on internet

वहीं दूसरे गाने का नाम ‘चाशनी’ है जो कि कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। इस गाने में सलमान कैटरीना के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं।  

from bharat movie salman khan and disha patani hot look viral on internet

अब हाल ही में ‘भारत’ के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर दिशा और सलमान की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देश दिशा के फैंस पागल हो जाएंगे। जी हां शेयर की गई इस तस्वीर में सलमान खान सर्कस में बाइक चलाते दिख रहे हैं, तो वहीं दिशा उनके पीछे हॉट अवतार में स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं। दिशा का यह लुक बेहद ग्लैमरस है। 

pic.twitter.com/YMZMBsYcP4

— Atul Agnihotri (@atulreellife)

फिल्म की बात करें तो यह 5 जून को रिलीज होगी। इसमें एक युवक(सलमान) की 15 साल से 70 साल की उम्र तक के जीवन सफर को दिखाया जाएगा। 

यह भी पढ़िए-दिशा पटानी ने अपने हॉट LOOK से इंटरनेट पर कहर बरपाया

फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे देखने को मिलेंगे। इनमें सलमान और कैटरीना, दिशा पटानी के अलावा तब्‍बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाएं निभाते दिखाई देंगे।
 

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image