ईशा अंबानी की शादी का कार्ड आया सामने, देखिए पहली झलक

By Team MyNation  |  First Published Nov 4, 2018, 4:20 PM IST

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की जल्द ही शादी होने वाली है। शादी कि तैयारियां शुरू हो गई हैं और शादी का कार्ड भी बन कर तैयार हो चुका है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 द‍िसंबर को होने जा रही है। ईशा की शादी आनंद पीरामल से होने जा रही है। शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इस बीच शादी का कार्ड भी बन कर तैयार हो गया है। यह कार्ड सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।

ईशा की शादी का कार्ड शाही अंदाज में बनाया गया है। प‍िंक और गोल्डन बॉक्स में बनाए गए इस कार्ड को चार बॉक्स में बांटा गया है। वायरल वीड‍ियो के मुताब‍िक बॉक्स के पहले ह‍िस्से में मां गायत्री देवी की फोटो को रखा गया है।

बता दें प‍िछले दिनों अंबानी पर‍िवार ने मीड‍िया को जानकारी देते हुए बताया था कि शादी की रस्में मुंबई स्थित अंबानी पर‍िवार के रेजीडेंस में होगीं। कुछ दिन पहले ही अंबानी परिवार स‍िद्ध‍िव‍िनायक मंद‍िर में ईशा की शादी का कार्ड देने गए थे।

जानकारी के मुताबिक शादी के एक हफ्ते पहले अंबानी परिवाक ने अपने फैमिली मेंबर और खास दोस्तों के लिए राजस्थान के उदयपुर में पार्टी आयोजित की है।

click me!