पिछले तीन सालों में बॉलीवुड ने की इतनी कमाई !

By Neha Dogra  |  First Published Apr 21, 2019, 5:52 PM IST

बॉलीवुड की मायावी दुनिया में हर कोई अपनी जगह बनाना चाहता है। यहां हर साल लाखों फिल्में बनती भी हैं, लेकिन इसमें से चुनिंदा ही सफल हो पाती हैं। आईए आपको बताते हैं कि पिछले तीन सालों में कैसा रहा बॉलीवुड का कारोबार।

highest grossing bollywood movies from last three year

साल 2019 लगभग आधा बीत गया है इस साल अब तक बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, रिलीज हुई फिल्मों में कईं ऐसी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही दर्शकों के दिल में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी। जैसे की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (URI: The Surgical Strike), ‘केसरी’ (Kesari) और ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika)।

अब हम बात करेंगे फिल्म के आंकड़ों की यानी साल 2019, 2018 और 2017 में कितनी फिल्में रिलीज हुई और इनमें से कितनी फिल्में हिट और फ्लॉप रही।
 
साल 2017

2017 में बॉलीवुड की कुल 112 फिल्में रिलीज हुई और इन में से 10 फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने सब से ज्यादा कमाई की। इन दस फिल्मों में से दो फिल्में ऐसी हैं जिनकी कमाई 500 करोड़ से भी ऊपर हुई। इन दो नामों में एक फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ है जिसने 977 करोड़ और दूसरी ‘टाइगर जिंदा है’ ने 570.88 करोड़ रुपये कमाए थे।

साल 2018

2018 में बॉलीवुड की कुल 96 फिल्में रिलीज हुई और इन में से 10 फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने सब से ज्यादा कमाई की। 2018 में भी दो ही फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने 500 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। इन दो नामों में एक फिल्म ‘संजू’ है जिसने 586.85 करोड़ और दूसरी ‘पद्मावत’ ने 587.87 करोड़ रुपये कमाए थे।

साल 2019

2019 में बॉलीवुड की अब तक 33 फिल्में रिलीज हुई और इनमें से 2 फिल्में अब तक की हिट फिल्में मानी जा रही हैं। एक ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जिसने 336.97 करोड़ की कमाई की और दूसरी ‘गली बॉय’, इस फिल्म ने 237.31 करोड़ की कमाई की है।

हालांकि कलंक जैसी बड़ी फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस अपना धमाल मचाया हुआ है। कलंक 17 मार्च को रिलीज हुई थी और अब तक 54.40 करोड़ कमा चुकी है। अब देखना यह होगा की यह फिल्म टॉप लिस्ट में अपना नाम बना पाती है या नहीं।  

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image