रितिक रोशन ने फेक न्यूज पर जताई नाराज़गी

Published : Sep 09, 2018, 12:48 AM IST
रितिक रोशन ने फेक न्यूज पर जताई नाराज़गी

सार

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने नाराज़गी जताते हुए दो वेबसाइट को फेक न्यूज फैलाने के लिए ट्वीटर के जरिए दिया जवाब  

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन और न्यू कमर दिशा पटानी को लेकर कुछ अखबारो और न्यूज वेब साइट्स ने खबर चलाई थी कि रितिक  दिशा पटानी के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। वह दिशा के मोबाइल पर मैसेज करते हैं और उन्हें अपने साथ डेट पर चलने का भी ऑफर दे चुके हैं। जिससे दिशा पटानी बहुत परेशान है और उन्होंने रितिक के साथ एक फिल्म करने से इनकार कर दिया।

इन फेक खबरो पर रितिक ने नाराज़गी जताते हुए दो अलग ट्वीट किए हैं। जिसमें एक साइट के लिए लिखा है कि, ‘भाई साहब? कहाँ हो? हाल चाल सब? सब ठीक? देखिए, आपकी दुकान कि प्रगति के लिए मेरी तरफ़ से यह ट्वीट, अगली बार से सीधे बोल देना की मदद चाहिए।‘  

तो वहीं दूसरी साइट के लिए लिखा है, ’मेरे प्यारे मित्र,  कसरत करते हो? थोड़ा जिम जाओ। दिमाग से सारा कचरा निकल जाएगा! ख़ासकर बीस डोंकी किक्स, बीस मंकी रोल और दो डोग जंप आप के लिए सही रहेगा। ज़रूर कीजिएगा। गुड लक, गुड डे और लव यू टू।’
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर