इटली में यहां होगी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ड्रीम वेडिंग

 
Published : Jul 27, 2018, 03:54 PM IST
इटली में यहां होगी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ड्रीम वेडिंग

सार

कहां होगी रणवीर और दीपिका की शादी? तो आपको बता दें की यह इंतज़ार अब खत्म हो चुका है क्योंकि शादी कहां होगी यह तय हो गया है।

 पहले सबको इंतज़ार था कब करेंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी। फिर आखिरकार दोनों ने अपनी शादी की तारीख पक्की कर ही ली और अपने फैंस को बता दी। फिर सबको यह इंतज़ार था की कहां करेंगे यह दोनों शादी? लीजिए अब यह भी सामने आ ही गया कि यह दोनों सितारे किस जगह शादी करेंगे।

हाल ही में सामने आया था कि रणवीर और दीपिका की शादी इटली में होगी। अब इटली में कहां होगी यह भी हम आपको बता देते है। बॉलीवुड के इस शानदार कपल की शादी इटली के कोमो, लोम्बार्डी में होगी।  
आपको बता दें दीपिका और रणवीर ने इस जगह को खुद वहां जा कर चुना है। इस जगह को चुनने का कारण वहां की सुंदरता है। लेक कोमो इटली का एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत लेक में से एक कहा जाता है। 

अब देखना यह है कि रणवीर और दीपिका अपनी शादी में किस अंदाज़ में नज़र आएंगे। 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर