क्या नहीं करती जसलीन अनूप से प्यार? खुलेगी सारी पोल

Published : Oct 09, 2018, 02:04 PM IST
क्या नहीं करती जसलीन अनूप से प्यार? खुलेगी सारी पोल

सार

आज रात के एपिसोड में चौंकाने वाले दृश्य देखने व सुनने को मिलेंगे। जसलीन रोमिल को कहेगी कि वह अब सिंगल हैं। जिसे सुनकर अनूप जलोटा के पसीने छूट जाएंगे।

बिग बॉस 12 में हर दिन नया मोड देखने को मिल रहा है। घर में शुरू से ही जसलीन और अनूप की जोड़ी चर्चा में बनी हुई है। शो के ग्रैंड प्रीमियर पर जसलीन ने जैसे ही अनूप जलोटा के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए थे।

अब आने वाले एपिसोड में सभी को हैरान करने वाला दृश्य सामने आने वाला है। जिससे सबसे ज्यादा झटका जसलीन को लग सकता है। दरअसल पिछले एपिसोड में यह देखने को मिला था कि, बिग बॉस 12 में 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में सलमान खान ने सबसे कम वोट मिलने की बात कहकर अनूप जलोटा को एलिमिनेट किए जाने की बात कहकर सबको चौंका दिया।

लेकिन अनूप शो से बाहर नहीं हुए हैं बल्कि शो के मेकर्स ने एक बड़ा ट्विस्ट डालने के लिए अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम मे रखा है। इस बात से सभी घर के सदस्य अपरिचित हैं। खास बात यह है कि अनूर सीक्रेट रूम में रह कर सभी घर वालों पर नजर रखेंगे खासतौर से अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन पर।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर