क्या 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में होगा पीएम नरेंद्र मोदी का भी किरदार?

By Team MyNationFirst Published Jan 3, 2019, 10:13 AM IST
Highlights

फिल्म से जुड़ी ताजा खबर है कि फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी किरदार देखने को मिलेगा।

अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म राजनीतिक विवादों में घिरी है और ऐसे में हर रोज कोई न कोई मुसीबत से जूझ रही है।

फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अक्षय खन्ना संजय बारू का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर ही आधारित है। अब फिल्म से जुड़ी ताजा खबर है कि फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी किरदार देखने को मिल सकता है। 

जानकारी के मुताबिक, मेकर्स से जब एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि फिल्म में नरेंद्र मोदी का भी किरदार देखने को मिलेगा? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, '' मैं अभी अपने सारे कार्ड रिवील नहीं करना चाहता। फिल्म रिलीज होने का इंतजार करें।'' मेकर्स ने ये कंफर्म करने से इंकार कर दिया कि फिल्म में पीएम मोदी का किरदार देखने को मिलेगा या नहीं।

बता दें महाराष्ट्र के कई कांग्रेस नेताओं ने फिल्म का विरोध किया है। फिल्म के जरिए गांधी परिवार की गलत छवि पेश करने का भी कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। अनुपम खेर, अक्षय खन्ना समेत 16 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। 

यह भी पढ़िए:अनुपम खेर समेत फिल्म से जुड़े 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, नेताओं की छवि बिगाड़ने का आरोप

click me!