mynation_hindi

क्या ये है दिलजीत दोसांझ की गर्लफ्रेंड?

Neha Dogra |  
Published : Sep 20, 2018, 03:58 PM IST
क्या ये है दिलजीत दोसांझ की गर्लफ्रेंड?

सार

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने एक लड़की के साथ अपनी फोटो शेयर की है। लोग अटकलें लगा रहे हैं, कि यह उनकी गर्लफ्रेंड है।

पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड में अपने धमाकेदार गानों से सबको अपना फैन बना रहे हैं। दिलजीत की फैन फोलोइंग सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देशभर में इनके चाहने वाले हैं। दिलजीत ने बॉलीवुड में भी कई गाने गाए हैं और इन्होंने बॉलीवुड में पहली फिल्म 2016 में ‘उड़ता पंजाब’ से कदम रखा था। दिलजीत की बॉलीवुड अपकमिंग फिल्म का नाम ‘अर्जुन पटियाला’ है जो कि इसी साल रिलीज होगी।

अब दिलजीत की निजी जिन्दगी की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली है। तस्वीर में उनके साथ टीवी अभिनेत्री बनिता संधू दिखाई दें रही हैं तस्वीर के साथ दिलजीत ने लिखा है अपने प्यार के साथ (with bae), इससे यह तो साफ जाहिर हो रहा है कि यह दिलजीत की गर्लफ्रेंड है। लेकिन फैंस को तस्वीर  देखकर भी यकीन नहीं हो रहा की वह दिलजीत की गर्लफ्रेंड है। फैंस कमेंट कर के कह रहे हैं कि यह तस्वीर जरूर दिलजीत के अगले गाने की शूटिंग के दौरान की तस्वीर है।

लेकिन केवल दिलजीत नहीं हैं जिसने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हो बल्कि बनिता संधू ने भी यह शेयर की है। अब क्या सच है यह तो समय आने पर पता चल ही जाएगा।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....