जस्टिन बीबर ने रचाई एक्स -गर्लफ्रेंड से सगाई

 
Published : Jul 10, 2018, 06:34 PM IST
जस्टिन बीबर ने रचाई एक्स -गर्लफ्रेंड से सगाई

सार

जस्टिन ने लाखो लड़कियों के दिल तोड़े, बहामास में प्रपोज कर हेली से करी सगाई 


कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने हेली बाल्डविन से सगाई कर ली है। 24 साल के जस्टिन 2016 में हेली को डेट कर रहे थे हालांकि कुछ समय साथ रहने के बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया था। इन्हें फिर साथ देखा गया, जिसके बाद इस कपल के पैचअप की खबरें आने लगीं। और इस शनिवार 7 जुलाई को इनके रिश्ते की पुष्टि हो गई।

जस्टिन और हेली कि सगाई से दोनों के माता पिता भी अवगत हैं। हेली के पिता ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी और फिर डिलीट भी कर दिया। पिता जेरेमी बीबर ने सोशल मीडिया पर लिखा- अगले अध्याय के लिए एक्साइटेड हूं और बीबर की माँ पेटी मेलेट ने भी लव लव लव लिखा। इससे यह तो साफ है कि जस्टिन और हेली की सगाई की खबर पक्की है।

 

क्या है जस्टिन की एक्स-गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज के रिएक्शन

आपको बता दें कि जस्टिन की सगाई की खबर से उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज को कुछ खासा फर्क नहीं पड़ा है। इन सब कि गवाही सेलेना के इंस्टाग्राम कि फोटो दे रही है। सेलेना ने जस्टिन कि सगाई के दो दिन बाद पोस्ट की जिसमे वह अपनी बेस्टफ्रेंड के साथ काफी खुश दिख रही थी।
 

PREV

Recommended Stories

वरुण धवन बनने वाले हैं पापा नंबर वन, फैंस से मांगी ये चीज़!
BAFTA Film Awards 2024: आवॉर्ड शो में इस फिल्म ने मचाई धूम, दीपिका ने अवॉर्ड्स किया रिप्रेजेंट