लंदन में रविवाक को BAFTA Awards 2024 का आयोजन किया गया। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) में कई फिल्म्स को अवॉर्ड दिए गए।
मनोरंजन। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड समारोह का आयोजन रविवार को लंदन में किया गया। इस अवॉर्ड शो में बिट्रिश के साथ ही इंटरनेशन सिनेमा में बेस्ट फिल्म्स सहित तमाम कैटेगिरी में कलाकारों को सम्मानित किया गया। जिस फिल्म ने अवॉर्ड शो में सबसे ज्यादा धूम मचाई वो फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की "ओपेनहाइमर" थी। इस अवॉर्ड शो में भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं। आइए जानते हैं अवॉर्ड शो में किन फिल्म्स ने धूम मचाई।
क्रिस्टोफर नोलन की बायोपिक ने मचाई धूम
लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित शो में डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की बायोपिक फिल्म 'ओपेनहाइमर'(Oppenheimer)ने सात अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इस फिल्म ने कुल सात अवॉर्ड हासिल किए। ये फिल्म अब तक $1 बिलियन से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म परमाणु बन बनाने और उससे संबंधित हकीकत को दिखाती है। अवॉर्ड में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट लीडिंग एक्टर सहित अन्य अवॉर्ड्स शामिल थे।
'पुअर थिंग्स' का भी रहा दबदबा
BAFTA Awards 2024 में फिल्म 'पुअर थिंग्स' (Poor Things) की अभिनेत्री एम्मा स्टोन को लीडिंग एक्ट्रेस, कॉस्ट्यूम, मेकअप और हेयर, प्रोडक्शन डिजाइन के साथ ही स्पेशल विजुअल इफेक्ट के लिए भी सम्मानित किया गया।
इन विनर्स की रही धूम
बाफ्टा अवॉर्ड 2024 में बेस्ट फिल्म के साथ ही लीडिंग एक्ट्रेस, लीडिंग एक्टर, एडिटिंग, कास्टिंग सहित कई कैटेगिरी में अवॉर्ड बांटे गए।
- बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर (क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डाउने जूनियर (ओपेनहाइमर)
- लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)
- लीडिंग एक्ट्रेस-एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)
- स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- पुअर थिंग्स
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस -दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर
- सिनेमैटोग्राफी- होयते वैन होयटेमा (ओपेनहाइमर)
- साउंड - द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जॉनी बर्न, टार्न विलर्स
ये भी पढ़ें: लंबे वक्त बाद आयशा टाकिया की दिखी झलक, ट्रोलर्स को दिया प्यारा मैसेज...
नहीं रही दंगल गर्ल सुहानी, छोटी बबिता का 19 साल की उम्र में निधन-पढ़ें मौत की वजह...
Last Updated Feb 19, 2024, 8:56 AM IST