mynation_hindi

Kabir Singh Teaser: शाहिद कपूर की रीएंट्री हुई 'कबीर सिंह' के साथ

Published : Apr 08, 2019, 06:26 PM ISTUpdated : Apr 08, 2019, 07:16 PM IST
Kabir Singh Teaser: शाहिद कपूर की रीएंट्री हुई 'कबीर सिंह' के साथ

सार

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' का टीजर रिलीज हो गया है। धाकड़ अंदाज में दिख रहे हैं शाहिद कपूर।

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आएं हैं। लेकिन लंबे समय बाद अब शाहिद ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' के साथ धमाकेदार एंट्री ले ली है। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है।

फिल्म के टीजर में शाहीद की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। 1:01 मिनट के इस टीजर को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इस फिल्म में शाहीद एक मेडिकल छात्र का रोल निभाते दिखाई देंगे।

फिल्म के टीजर में बताया गया है कि शाहीद कपूर डॉ. कबीर राज देव सिंह का रोल निभा रहे हैं। जो कि मेडिकल कॉलेज का सबसे होनहार छात्र हुआ करता था। टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि शाहीद छत पर खड़े होकर शराब की बोतल में पानी की टंकी से पानी भरते हैं।    

इस फिल्म की कहानी एक शराबी सर्जन पर आधारित है। साथ ही फिल्म की कहानी कबीर के कॉलेज लाइफ पर भी दिखाई जाएगी। 

फिल्म में शाहिद कपूक के अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी।

इस फिल्म को संदीप रेड्डी ने डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विवन वर्दे ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....