कादर खान पर आई ये बड़ी खबर

Published : Dec 28, 2018, 08:18 PM IST
कादर खान पर आई ये बड़ी खबर

सार

लगभग 300 फिल्मों में काम कर चुके कादर खान लंबे समय से कनाडा में अपना इलाज करवा रहे हैं और ताजा जानकारी के मुताबिक अब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

बॉलीवुड के बेहदरीन कॉमेडियन और एक्टर कादर खान की हालत बिगड़ती ही चली जा रही है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक कादर खान को वेंटिलेचर में रख दिया गया है। कादर खान के बेटे ने बताया है कि, पिताजी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके दिमाग ने भी अब काम करना बंद कर दिया है।  

जानकारी के मुतैबिक कादर ‘प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी डिसऑर्डर’ नाम की बीमारी से ग्रसित है।

कादर आखिरी बार साल 2015 में फिल्म 'दिमाग का दही' में वो नज़र आए थे। लंबे समय से वह कनाडा में अपने बेटे सरफराज़ और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे हैं और अब बेटे सरफराज़ ने उनकी तबीयत की जानकारी दी है। सरफराज़ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वो कुछ समय से तकलीफ में थे और संतुलन बना पाने में असमर्थ थे।

बता दें कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय और संवाद लेखन का काम किया। अपनी कॉमेड़ी के लिए वह खासतौर से जाने जाते हैं। कादर ने अपने समय में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर