शाहरुख खान को मिली कलिंग सेना की ओर से धमकी, कहा- ओडिशा आए तो बहुत बुरा होगा

Published : Nov 23, 2018, 10:47 AM IST
शाहरुख खान को मिली कलिंग सेना की ओर से धमकी, कहा- ओडिशा आए तो बहुत बुरा होगा

सार

ओडिशा के एक स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने धमकी दी है कि अगर अभिनेता शाहरूख खान अगले सप्ताह यहां होने वाले कार्यक्रम में आते हैं तो...

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म ओडिशा में आने की जानकारी से हड़कंप मच गया है। ओडिशा के एक स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने धमकी दी है कि अगर अभिनेता शाहरूख खान अगले सप्ताह यहां होने वाले कार्यक्रम में आते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उनपर स्याही फेंकी जाएगी।

कलिंग सेना नाम के इस संगठन के मुखिया हेमंत रथ ने कहा है कि खान ने आज से 17 साल पहले अपनी फिल्म ‘अशोका’ से ओडिशा के लोगों का अपमान किया था।  संगठन ने इस मामले में 1 नवम्बर को पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई है।

दरअसल शाहरुख खान को वहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शाहरुख को अगले सप्ताह 2018 पुरुष हॉकी विश्व कप समारोह में आने का निमंत्रण दिया है। 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर