शाहरुख खान को मिली कलिंग सेना की ओर से धमकी, कहा- ओडिशा आए तो बहुत बुरा होगा

By Team MyNation  |  First Published Nov 23, 2018, 10:47 AM IST

ओडिशा के एक स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने धमकी दी है कि अगर अभिनेता शाहरूख खान अगले सप्ताह यहां होने वाले कार्यक्रम में आते हैं तो...

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म ओडिशा में आने की जानकारी से हड़कंप मच गया है। ओडिशा के एक स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने धमकी दी है कि अगर अभिनेता शाहरूख खान अगले सप्ताह यहां होने वाले कार्यक्रम में आते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उनपर स्याही फेंकी जाएगी।

कलिंग सेना नाम के इस संगठन के मुखिया हेमंत रथ ने कहा है कि खान ने आज से 17 साल पहले अपनी फिल्म ‘अशोका’ से ओडिशा के लोगों का अपमान किया था।  संगठन ने इस मामले में 1 नवम्बर को पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई है।

Neki aur pooch pooch? Mujhe bolne ki der hai mere bhai, main koodh kar pahunch jaoonga! I wish u and our team the best. Hockey is the pride of India. We will cheer Chak De India! Thank u for thinking of me. Mera Dil Hockey ke liye bahut tez dhadakta hai!!! https://t.co/2F8XA07Khq

— Shah Rukh Khan (@iamsrk)

दरअसल शाहरुख खान को वहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शाहरुख को अगले सप्ताह 2018 पुरुष हॉकी विश्व कप समारोह में आने का निमंत्रण दिया है। 

Delighted to share that 's and he has come forward to support Indian hockey & in . Kalinga Stadium & look forward to welcoming you, Mr. Khan at the on 27th November 2018 https://t.co/rWNZvT1KmQ

— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha)
click me!