mynation_hindi

सलमान खान ने चलाई पहाड़ों पर 10 किमी तक साइकिल, इसके पीछे छुपी है वजह

Published : Nov 23, 2018, 10:13 AM IST
सलमान खान ने चलाई पहाड़ों पर 10 किमी तक साइकिल, इसके पीछे छुपी है वजह

सार

सलमान खान गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में आयोजित एक अडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने और माउंटेन बाइसाइकिल रेस का उद्घाटन करने पहुंचे।

बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में आयोजित एक अडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने और माउंटेन बाइसाइकिल रेस का उद्घाटन करने पहुंचे। सलमान को एयरपोर्ट से लेने खुद अरुणाचल के गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे थे। 

सलमान फेस्टिवल में अरुणाचल प्रदेश की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे। इस दौरान वहां फैंस की तादाद काफी बड़ गई। सलमान ने अडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के सीएम पेमा खांडू के साथ अरुणाचल एमटीबी रेस का भी उद्घाटन किया। जिसके बाद वह रिजिजू और पेमा खांडू के साथ साइकल चलाते दिखे। इसके बाद तीनों ने 10 किलोमीटर साइकिल की सवारी की। 

"

सलमान खान रिजिजू के पुराने मित्र भी हैं। रिजिजू का विमान सुबह 7.51 बजे भारतीय वायु सेना के अहम स्टेशन हलवारा पहुंचा और सलमान को लेकर 8.10 बजे वापस उ़़ड गया। इस दौरान 20 मिनट हलवारा एयरपोर्ट पर रके केंद्रीय मंत्री ने एयरफोर्स अधिकारियों के साथ कोई बैठक नहीं की। उन्होंने सिर्फ चाय व हल्का स्नैक्स लिया। 

सलमान खान पिछले 12 दिन से लुधियाना के हयात रिजेंसी में ठहरे थे। वह देर रात होटल से चेकआउट कर गए थे। सुबह दो कारों में दो अन्य लोगों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और सीधा अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन एयरफोर्स स्टेशन के बाहर व आसपास कड़ी सुरक्षा थी। 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद