बॉलीवुड स्टार्स पर भड़कीं कंगना रनौत, देखें क्या कहा कंगना ने

MyNation Hindi  
Published : Aug 09, 2018, 09:07 PM IST
बॉलीवुड स्टार्स पर भड़कीं कंगना रनौत, देखें क्या कहा कंगना ने

सार

कंगना रनौत आध्यात्मिक गुरु सत सद्गगुरु से मिलने पहुंची थी और वहां उन्होंने देश से जुड़ी कई मामलों पर बात की, कंगना ने देश के हालातों पर बात करते हुए अन्य बॉलीवुड स्टार्स पर उंगली उठाते हुए सवाल कियें हैं

कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जो फिल्म को अपने दम पर हिट करवाने का दम रखती हैं। कंगना जिस फिल्म में होती है वह फिल्म लोगों को खुब पसंद आती है। लेकिन जब कंगना कोई बयान देती हैं तो बवाल मच जाता है। हाल ही में कंगना ने ऐसा ही एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने एक या दो सेलिब्रिटी को अपने शिकंजे में नहीं लिया, बल्की पूरे बॉलीवुड के सितारों को घेरे में ले लिया है।

दरअसल कंगना रनौत आध्यात्मिक गुरु सत् सद्गगुरु से मिलने पहुंची थी और वहां उन्होंने देश से जुड़ी कई मामलों पर बात की। कंगना ने देश के हालातों पर बात करते हुए अन्य बॉलीवुड स्टार्स पर उंगली उठाते हुए सवाल किया कि ‘’आखिर इन स्टार्स की सक्सेस का मतलब क्या है? उन्होंने कहा कि आप वो लोग हैं जिनके पीछे हर वक्त मीडिया रहता है और वो चाहें तो देश में हो रही उथल-पुथल और इसके हालातों पर बात कर सकते हैं। स्टार्स को देश की समस्याओं पर बात करनी चाहिए।’’

साथ ही कंगना ने यह कहा कि, क्या आपकी सफलता का मकसद सिर्फ अपनी छोटी सी दुनिया में खाना-पीना और मजे करना है? आपको जनता ने स्टार बनाया है और आपको उसके लिए कुछ करना होगा। यह आपकी जिम्मेदारी है। आप ऐसा नहीं कर सकते कि आए खाया पीया और चलते बने।

कंगना कहा कि जब मैने इंडस्ट्री के लोगों से देश से जुड़ी समस्याओं की बात की थी और यह पूछा की वह इस बारे में बात क्यों नहीं करते हैं तो उन्होंने यह जवाब दिया कि हमारे यहां पानी और बिजली की दिक्कत नहीं है तो हम इस बारे में क्यों बात करें? वहीं कुछ का कहना है कि यदि हम देश के मुद्दों पर बात करेंगे तो हम विवादों में आ जाएंगे इसलिए इस पर चुप रहना है ही बेहतर है।

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर