mynation_hindi

बेंगलुरु में सनी लियोनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर

Published : Oct 22, 2018, 06:22 PM IST
बेंगलुरु में सनी लियोनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर

सार

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सनी लियोनी का कर्नाटक के बेंगलुरु में विरोध किया गया है। विरोध प्रदर्शन में सनी के पोस्टर्स भी जलाए गए। 

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सनी लियोनी का कर्नाटक के बेंगलुरु में विरोध किया गया है। विरोध प्रदर्शन में सनी के पोस्टर्स भी जलाए गए। दरअसल बेंगलोरु में सनी को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। जो कि 
यह बात कर्नाटक रक्षण वेदिके के सदस्यों को कतई मंजूर नहीं है। जिसके बाद से यह विवाद शुरू हो गया है यहां तक की प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी के साथ सनी के पोस्टर भी जलाए। 

संगठन राज्य में सनी के प्रवेश और कन्नड़ फिल्म में उनके रोल को लेकर नाराजगी जता रहा है।

संगठन कर्नाटक में सनी के प्रवेश को लेकर विरोध तो जता ही रहा है लेकिन साथ ही सनी की एक तमिल फिल्म 'वीरामहादेवी' में उनकी भूमिका से भी लोग नाराज हैं।

कन्नड़ संगठनों के विरोध के बावजूद सनी को 3 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अनुमति पुलिस ने दी है। कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने कहा था कि वीरामादेवी एक योद्धा थी और सनी लियोन का उनकी भूमिका निभाना, उनका अपमान है।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....