mynation_hindi

दिलजीत दोसांझ की इस आदत से परेशान हैं करण जौहर

Published : Dec 26, 2018, 12:49 PM IST
दिलजीत दोसांझ की इस आदत से परेशान हैं करण जौहर

सार

करण ने हाल ही में एक चैट शो में खुलासा किया है कि वह दिलजीत के फैशन सेंस की वजह से काफी परेशान हैं। 

करण जौहर अक्सर अपने अतरंगी लुक कि वजह से चर्चा में बने रहते हैं। करण का अनोका फैशन सेंस सभी के बीच काफी फेमस हैं लेकिन ऐसे में करण जौहर काफी परेशान भी हैं। और इस परेशानी की वजह हैं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ। 

दरअसल करण ने हाल ही में एक चैट शो में खुलासा किया है कि वह दिलजीत के फैशन सेंस की वजह से काफी परेशान हैं। करण का कहना है- "मुझे और दिलजीत दोसांझ दोनों को शॉप‍िंग का क्रेज है। हमारे बीच समानता यह है कि दोनों को एक ही ब्रांड के कपड़े पसंद हैं। ऐसे में जब हम शॉप‍िंग करते हैं तो वो मेल खा जाती हैं। कई बार तो मैं अपने कई नए कपड़ों को इसल‍िए संभालकर रखता हूं कि उसे किसी खास मौके पर पहनूंगा, तभी देखता हूं द‍िलजीत ने वैसे ही कपड़े पहने हुए तस्वीर सोशल मीड‍िया पर पोस्ट कर दी है।"

करण जौहर ने बताया, "दिलजीत दोसांझ की इस आदत से मैं परेशान हो गया हूं। कई बार तो दिलजीत दोसांझ के सोशल मीड‍िया पोस्ट देखकर मुझे Channa Mereya गाना गाने का द‍िल करता है। मेरा द‍िल कई बार टूट चुका है।"

बता दें हाल ही में करण का फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ में हाल ही में दिलजीत और बादशाह आए थे। इस दौरान उन्होंने खूब हंसी-मजाक और मस्ती की।

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....