mynation_hindi

प्रियंका और निक की उम्र पर करण जौहर ने दी यह सफाई

Published : Sep 19, 2018, 09:22 AM IST
प्रियंका और निक की उम्र पर करण जौहर ने दी यह सफाई

सार

प्रियंका और निक के अफेयर की खबर जबसे सामने आई है, तब से ही इन दोनों की उम्र को लेकर अक्सर सवाल उठते नजर आते हैं, लेकिन जब करण जौहर से इनकी उम्र को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसे सफाई पेश की।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के अफेयर की खबर जब से सामने आई है, तब से ही इस कपल के उपर अलग-अलग किस्म के सवाल उठाए गए हैं लेकिन सब से ज्यादा सवाल उठाया गया है, इन दोनों कि उम्र को लेकर। प्रिंयका और निक की उम्र में 11 साल का फर्क है और इस बात को मुद्दा बना कर लोगों ने तरह-तरह की बातें भी की।

लेकिन जब करण जौहर से इन दोनों कि उम्र को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ यूं जवाब दिया, “रिश्तों में इन चीज़ों को नहीं देखा जाना चाहिए। इन चीज़ों को लेकर मैं बहुत ही उदार और प्रोग्रेसिव हूं। अरे, तुम्हारे साथी को तुमसे बड़ा होना चाहिए, क्यों?  हमें ऐसी बातें क्यों करनी चाहिए? अगर आप रिश्ते में खुश हैं और एक दूसरे के हिसाब से सही हैं तो फिर किसको फर्क पड़ता है कि कौन किससे बड़ा है।”

करण जौहर ने अपनी बात रखते हुए कहा, “यह नियम किसने बनाया है कि मर्द को बड़ा होना चाहिए? कभी-कभी तो मैंने अपने परिवार के सदस्यों को इस तरह की बातें करते सुना है। कई दफा मुझे लगता है कि यह रिश्ते की खासियत है। मैं इन चीज़ों की फिक्र नहीं करता। मेरे लिए इन चीज़ों की कोई अहमियत नहीं है।”

बता दें निक और प्रियंका ने सगाई कर ली और मुंबई आकर रोका(सगाई) करने के बाद अपने रिश्ते का सबूत भी सबको दे दिया है और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....