mynation_hindi

कैटरीना ने पूर्णा पटेल की शादी में इस बिजनेसमैन को किया था बेइज्जत

 
Published : Jul 31, 2018, 04:57 PM IST
कैटरीना ने पूर्णा पटेल की शादी में इस बिजनेसमैन को किया था बेइज्जत

सार

बिजनेसमैन ने कैटरीना को गले लगाने की कोशिश की जिसपर कैटरीना ने उससे गले लगने से किया इनकार

कैटरीना कैफ पिछले हफ्ते मुंबई में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल और नामित सोनी की शादी में गई थी। कैटरीना ने सफेद लहंगा पहना हुआ था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी। ऐसे में वहां एक महमान को प्रवेश द्वार पर अन्य मेहमानों के स्वागत के लिए खड़ा किया गया था। जब कटरीना प्रवेश द्वार पर पहुंची तो वहां उस मेहमान ने कैटरीना को गले लगाने की कोशिश की लेकिन कटरीना ने उसे गले लगने से इनकार कर दिया। वीडियो में आपको साफ नज़र आ जाएगा की कैसे कटरीना ने उस महमान की बेइज्जती की।

आपको बता दें, शादी में शाहरुख खान, सलमान खान और अन्य बॉलीवुड सेलेबल्स भी आए थे। साथ ही एमएस धोनी और कई अन्य क्रिकेटरों भी उपस्थित थे।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....