मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
entertainment Apr 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
आनंद पंडित की बेटी का रिसेप्शन
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर आनंद पंडित की बेटी ऐश्वर्या के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड स्टार्स का मजमा लगा। लेकिन लाइमलाइट इमरान हाशमी बंटोर ले गए।
Image credits: our own
Hindi
पार्टी में पहुंचें इमरान हाशमी
रिसेप्शन पार्टी में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत भी पहुंचे और दोनों ने 20 सालों की पुरानी दुश्मनी भुलाकर साथ पोज में दिए जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
इमरान ने लगाया मल्लिका को गले
इमरान हाशमी और मल्लिका बॉलीवुड के हॉट कपल्स में शुमार थे लेकिन दोनों में पिछले 20 सालों से अदावत छिड़ी थी पर रिसेप्शन पार्टी में दोनों गर्मजोशी से एक-दूसरे का स्वागत करते नजर आए।
Image credits: social media
Hindi
इमरान ने मल्लिका को बताया था बैड किसर
दरअरसल,इमरान ने मल्लिका शेरावत को इंडस्ट्री का सबसे खराब किसर बताया था,जिससे एक्ट्रेस नाराज हो गई थीं। बस यहीं से दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गईं थी।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्लिका संग शर्म से लाल हुए इमरान
इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए हैं लेकिन जब एक बार ये जोड़ी कैमरे के सामने आई तो एक्टर शर्म से लाल हो गए और मुंह छिपाने लगे।
Image credits: our own
Hindi
बेहद खूबसूरत लगीं ऐश्वर्या
आनंद पंडित की बेटी ऐश्वर्या रिसेप्शन पार्टी में बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क का घेरदार लहंगा पहना था। मिनिमल मेकअप और कर्ल हेयर लुक में चार चांद लगा रहे थे।
Image credits: social media
Hindi
अभिषेक बच्चन बने पार्टी का हिस्सा
वहीं रिसेप्शन पार्टी में अभिषेक बच्चन भी पहुंचे। ब्लू एंब्रॉयडरी कुर्ते और क्रीम कलर के पैजामें में नजर आए इस दौरान उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए।