mynation_hindi

लोकसभा चुनाव 2019: पूरे उत्साह के साथ साउथ इंडिया में फिल्मी हस्तियों ने की वोटिंग

Published : Apr 19, 2019, 11:26 AM ISTUpdated : Apr 19, 2019, 11:52 AM IST
लोकसभा चुनाव 2019: पूरे उत्साह के साथ साउथ इंडिया में फिल्मी हस्तियों ने की वोटिंग

सार

लोकसभा चुनाव 2019: बुजुर्गों से लेकर फिल्मी सुपरस्टार्स तक वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपना कीमती वोट दे रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है. इस दूसरे चरण के दौरान कुल 95 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. इनमें से अधिकांश सीटें साउथ इंडिया की थी. इस दौरान बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूध पर पहुंचे औैर  अपना मत ईवीएम में बटन दबाकर दर्ज कराया.  

तमिल सुपरहीरो रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजीत, सूर्या और कई अन्य सितारों की चैन्नई में वोट देते हुए की तस्वीरें सामने आई हैं। 

इन सितारों के अलावा अन्य अभिनेता-अभिनेत्रियों ने मतदान किया, उनमें शिवा कार्तिकेयन, शिरीष, कार्ति, ज्योतिका, धनुष, श्रुति हासन, प्रकाश कुमार, अरुण विजय और तृषा भी शामिल हैं।  

इन सभी अभिनेता-अभिनेत्रियों में रजनीकांत ने सबसे पहले मतदान किया। 

अभिनेता व मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन अपनी बेटी श्रुति हासन के साथ मतदान करने पहुंचे तो अभिनेता अजीत कुमार ने अपनी पत्नी शालिनी के साथ आकर मतदान किया। विजय अकेले ही बूथ पर पहुंचे और कतार में लग गए। 

एक मतदान केंद्र के निकट अभिनेता-अभिनेत्रियों की लंबी कतार वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मतदाताओं की कतार में सूर्या अपनी पत्नी ज्योतिका, भाई कार्ति और उनकी पत्नी रजनी के साथ खड़े देखे गए। 


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....