मीरा राजपूत को नहीं पसंद आई देवर ईशान की यह हरकत, सबके सामने हाथ झटक किया दूर

By Team MyNation  |  First Published Nov 19, 2018, 2:32 PM IST

मीरा को अपने देवर कि की गई एक हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। जिसके बाद मीरा ने तुरंत ईशान का हाथ झटक दिया। 

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का हाल ही का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मीरा के साथ उनके देवर और अभिनेता ईशान खट्टर भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मीरा को अपने देवर कि की गई एक हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। जिसके बाद मीरा ने तुरंत ईशान का हाथ झटक दिया। 

दरअसल हुआ यूं कि, बीते रोज मीरा और ईशान एक साथ मुंबई में आयोजित एक खास इवेंट में पहुंचे थे। इसी दौरान वहां से निकलते हुए मीडिया ने मीरा और ईशान को तस्वीरों के लिए रोका, जिसके बाद ईशान ने मीरा के पीठ पर अपना हाथ रखा। जिसके बाद यह दोनों आगे बढ़े वहीं ईशान ने फिर से मीरा के पीठ पर हाथ रखने की कोशिश की जिसके बाद मीरा राजपूत ने गुस्से से ईशान का हाथ झटक दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#ishaankhattar #mirakapoor

A post shared by Bollywood songs (@bollywood_tellywoodfanatic) on Nov 15, 2018 at 11:39pm PST

इस घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ईशान के साथ मीरा का ऐसा बर्ताव देख वह खुद चौंक गए, जो कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ईशान ने मीरा के ऐसा करने पर कैसा रिएक्ट किया। 
 

click me!