mynation_hindi

मीरा राजपूत को नहीं पसंद आई देवर ईशान की यह हरकत, सबके सामने हाथ झटक किया दूर

Published : Nov 19, 2018, 05:29 PM IST
मीरा राजपूत को नहीं पसंद आई देवर ईशान की यह हरकत, सबके सामने हाथ झटक किया दूर

सार

मीरा को अपने देवर कि की गई एक हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। जिसके बाद मीरा ने तुरंत ईशान का हाथ झटक दिया। 

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का हाल ही का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मीरा के साथ उनके देवर और अभिनेता ईशान खट्टर भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मीरा को अपने देवर कि की गई एक हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। जिसके बाद मीरा ने तुरंत ईशान का हाथ झटक दिया। 

दरअसल हुआ यूं कि, बीते रोज मीरा और ईशान एक साथ मुंबई में आयोजित एक खास इवेंट में पहुंचे थे। इसी दौरान वहां से निकलते हुए मीडिया ने मीरा और ईशान को तस्वीरों के लिए रोका, जिसके बाद ईशान ने मीरा के पीठ पर अपना हाथ रखा। जिसके बाद यह दोनों आगे बढ़े वहीं ईशान ने फिर से मीरा के पीठ पर हाथ रखने की कोशिश की जिसके बाद मीरा राजपूत ने गुस्से से ईशान का हाथ झटक दिया।

इस घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ईशान के साथ मीरा का ऐसा बर्ताव देख वह खुद चौंक गए, जो कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ईशान ने मीरा के ऐसा करने पर कैसा रिएक्ट किया। 
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद