mynation_hindi

#MeToo: नवाजुद्दीन पर निहारिका सिंह ने लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप

Published : Nov 11, 2018, 12:49 PM IST
#MeToo: नवाजुद्दीन पर निहारिका सिंह ने लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप

सार

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर छेड़छाड़ और यौन सोषण का संदिघ्द आरोप लगाए गए हैं। नवाज पर अभिनेत्री निहारिका सिंह ने आरोप लगाए हैं और अपनी आपबीती अभिनेत्री ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी #metoo स्टोरी शेयर की है। 

#MeToo अभियान में एक और नामी नाम शामिल हो गया है। इस बार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर छेड़छाड़ और यौन सोषण का संदिघ्द आरोप लगाए गए हैं। नवाज पर अभिनेत्री निहारिका सिंह ने आरोप लगाए हैं और अपनी आपबीती अभिनेत्री ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी #metoo स्टोरी शेयर की है। 

जर्नलिस्ट संध्या मेनन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कि‍ए, जिसमें उन्होंने निहारिका की MeToo स्टोरी शेयर की है।

निहारिका ने बताया है कि किस तरह उन्हें उनकी पहली फिल्म ऑफर हुई थी। उन्होंने लिखा- "भूषण कुमार ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया और अपनी फिल्म 'अ न्यू लव स्टोरी' के लिए साइन किया। उन्होंने एक लिफाफा दिया, जिसमें 2 पांच-पांच सौ के नोट थे। बाद में रात में उन्होंने मैसेज क‍िया- 'मैं तुम्हारे बारे में और ज्यादा जानना चाहता हूं। साथ में कुछ समय बिताते हैं।' जवाब में निहारिका ने लिखा- 'जरूर, डबल डेट पर चलते हैं। आप अपनी पत्नी को लाइये और मैं अपने बॉयफ्रेंड को लाऊंगी।' इसके बाद भूषण कुमार का रिप्लाय नहीं आया।" 

निहारिका ने अपने कथ‍ित एक्स बॉयफ्रेंड नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी आरोप लगाए, जिनसे वह फ‍िल्म 'मिस लवली' के सेट पर मिली थीं। निहारिका ने लिखा है- ''एक सुबह जब मैं घर पर थी, नवाज रातभर शूटिंग करके लौट रहे थे। वह मेरे घर के आसपास ही थे। मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट के लिए घर बुलाया। जब मैंने गेट खोला तो नवाज ने मुझे जकड़ लिया। मैंने उनसे दूर हटने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नहीं जाने दिया। झूमा-झपटी के बाद में छूट पाई। मैं इस रिश्ते के बारे में कुछ तय नहीं पा रही थी। उन्होंने कहा कि ये उनका सपना है कि मैं मिस इंडिया या एक्ट्रेस वाइफ बनूं। परेश रावल, मनोज बाजपेयी की तरह।"   

निहारिका ने नवाज और भूषण कुमार के साथ-साथ डायरेक्टर साजिद खान के उपर भी आरोप लगाए हैं। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....