सफलता के नशे में चूर मौनी राय को मिला जबरदस्त झटका

Published : Jun 01, 2019, 12:00 PM ISTUpdated : Jun 01, 2019, 12:26 PM IST
सफलता के नशे में चूर मौनी राय को मिला जबरदस्त झटका

सार

टीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी मौनी रॉय के काम और लुक्स की अक्सर तारीफ होती है। लेकिन शायद लगातार सफलताओं से उन्हें अहंकार हो गया है। यही वजह है कि उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया है।

इन दिनों अभिनेत्री मौनी रॉय विवादों में हैं। फिल्‍म 'बोले चूड़िया' के मेकर्स मे उनपर आरोप लगाया है कि वह अनप्रोफेशनल है।

इस फिल्म में अभिनेत्री, नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ नजर आनेवाली थीं। हाल ही में फिल्‍म का पोस्‍टर भी जारी किया गया था जिसमें मौनी और नवाज दिखे थे। मेकर्स का आरोप है कि मौनी रॉय समय से रीडिंग सेशन में भी नहीं पहुंचती थीं। इस वजह से फिल्‍ममेकर्स ने उन्‍हें फिल्‍म से निकाल दिया है। अब मौनी इस फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं हैं।

मेकर्स का कहना है कि, मौनी रॉय डेट्स को लेकर परेशान कर रही हैं। फिल्‍म के प्रोड्यसर का कहना है कि, हम लोगों में से किसी ने भी मौनी के साथ गलत बर्ताव नहीं किया। मौनी स्क्रिप्‍ट रीडिंग के लिए दिये गये समय से 3 घंटे देरी से पहुंची थी। उनका बर्ताव गैर-जिम्‍मेदराना है।'

हालांकि इन सभी आरोपों को सुनने के बाद मौनी रॉय के प्रवक्ता ने मेकर्स के इन सभी आरोपों को मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि, ' मौनी रॉय ने इससे पहले भी कई फिल्‍म की है और लोगों ने उनके प्रोफेशनल व्‍यवहार को सराहा है।'

उन्‍होंने आगे कहा,' मेकस ने आरोप लगाये हैं कि उनका (मौनी रॉय) का व्‍यवहार अन-प्रोफेशनल है लेकिन हमारे पास मेल और मैसेज है जो सब साबित कर देंगे। हमें इसे शेयर करने में कोई आपत्ति नहीं है। हमें इस बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं कहना है।'

यह भी पढ़िए-गोवा में छुट्टियां मना रही है ‘नागिन’: देखिए मौनी रॉय की ग्लैमरस तस्वीरें

बता दें मौनी ने बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से डेब्यू किया था। जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी। इसी के साथ फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म में मौनी रॉय अक्षय कुमार की पत्नी बनी थी।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर