mynation_hindi

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण करते रहे डांस, पतिदेव चिल्लाते रह गए BABY BABY!

Published : Jun 01, 2019, 11:32 AM ISTUpdated : Jun 01, 2019, 11:33 AM IST
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण करते रहे डांस, पतिदेव चिल्लाते रह गए BABY BABY!

सार

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह दोनों खबू मजे से नाचते हुए दिख रहे हैं। वहीं पत्ती रणवीर दोनों को डांस करते हुए देखे जा रहे हैं। 

बॉलीवुड में जोड़िया तो बहुत बनी लेकिन सुपरहिट कुछ ही रही। जिन्हें लोग आज भी एक साथ देख ले तो खुश हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की।

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्‍म 'ये जवानी है दीवानी' में इन दोनों की जोड़ी बेस्ट मानी गई। फिल्म को बने 6 साल पूरे हो चुके है और इस मौके पर दीपिका और रणबीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे दीपिका ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो में दोनों फिल्म के गाने ‘बलम पिचकारी’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मार्च में हुए फिल्‍मफेयर अवार्ड के दौरान का है। इस वीडियो में दीपिका के पति रणवीर सिंह दोनों को चीयरअप करते सुनाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में दीपिका ब्‍लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं रणबीर फॉर्मल व्‍हाइट शर्ट और ब्‍लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। बता दें रणबीर और दीपिका ने कुछ सालों तक एकदूसरे को डेट किया था लेकिन फिर दोनों अलग हो गए थे।

हालांकि, रणबीर और दीपिका अभी भी अच्‍छे दोस्‍त हैं, दीपिका की रणबीर की फैमिली से भी खास बॉन्डिंग है। हाल में दीपिका, रणबीर के पापा ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर से मिलने न्‍यूयॉर्क रवाना हुई थी। ऋषि कपूर पिछले कुछ समय से न्‍यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान की तीनों की तसवीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी। जिसे नीतू कपूर ने शेयर किया था।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद