mynation_hindi

‘मुल्क’ फिल्म सबसे आगे, कमाये इतने करोड़

 
Published : Aug 07, 2018, 03:50 PM IST
‘मुल्क’ फिल्म सबसे आगे, कमाये इतने करोड़

सार

फिल्म ‘मुल्क’ को रिलीज हुए आज 5 दिन हो चुके हैं  और इसका कलेक्शन अब तक 10.16 करोड़ हो चुका है

 फिल्म ‘मुल्क’ को रिलीज हुए आज 5 दिन हो चुके हैं। फिल्म में मुख्य भुमिका ऋषि कपूर  और ताप्सी पन्नू निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक सिरियस मुद्दे पर है जिस पर गौर करना बहुत ज़रुरी है। बता दें ‘मुल्क’ के साथ ‘फन्ने खां’ भी रिलीज हुई थी। लेकिन मुल्क के सामने फन्ने खां नहीं टिक पाई। अब तक मुल्क की कमाई 10.16 करोड़ हो चुकी है और फन्ने खां की कमाई मांत्र 1.90 करोड़ ही हुई है।

केवल ‘फन्ने खां’ ही एक अकेली फिल्म नहीं हैं जिसको ‘मुल्क’ ने बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा है बल्की इरफान खान की फिल्म कारवां भी पिछे हो गई है। इरफान की फिल्म करवां 3 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन ‘मुल्क’ के आते ही यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार के कलेक्शन को मिलाकर फन्ने खां के अब तक का कुल कलेक्शन 1.90 करोड़, 'कारवां' का कलेक्शन 10.1 करोड़ और'मुल्क' का कलेक्शन अब तक का 10.16 करोड़ रहा। इन आंकड़ों को देखकर इतना तो जरूर कहा जा सकता है फन्ने खां, 'मुल्क' और 'कारवां' में सबसे आगे ऋषि कपूर की 'मुल्क' है। हालांकि कलेक्शन के मामले में 'मुल्क' और 'कारवां' में कड़ी टक्कर देखी जा रही है।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....