mynation_hindi

'नमस्ते इंग्लैंड' का ट्रेलर लांच, दर्शकों ने कहा ‘क्या मजबूरी थी?’

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:33 AM IST
'नमस्ते इंग्लैंड' का ट्रेलर लांच, दर्शकों ने कहा ‘क्या मजबूरी थी?’

सार

परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ट्रेलर लांच हो गया है, ट्रेलर को देखकर लोगों ने किया कुछ इस तरह रिएक्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म ’नमस्ते इंग्लैंड’ का ट्रेलर लांच हो गया है। इस फिल्म को विपुल शाह ने डायरेक्ट किया है। परिणीति और अर्जून की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी, इससे पहले यह दोनों स्टार्स फिल्म ‘इश्कजादे’ में साथ दिखे थे।

फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ट्रेलर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, मगर अब वह इंतज़ार खत्म हो चुका है। लेकिन लगता है परिणीति और अर्जुन फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी उससे लगता है की यह लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। ट्रेलर देखकर लोग अर्जुन की एक्टिंग का भी मजाक उड़ा रहे है। एक दर्शक ने ट्रेलर देखने के बाद यह तक कह दिया कि, ‘फिल्म फ्लॉप हो जाएगी’ और एक ने कहा कि ‘इस फिल्म को बनाने कि क्या मजबूरी रही होगी?’

 

लोगों के ऐसे कमेंट से यह तो साफ पता लग गया है कि उन्हें ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया। अब देखना यह है कि फिल्म कैसी होगी और दर्शकों पर परिणीति और अर्जुन अपना जादू चला पाएंगे या नहीं।

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....