mynation_hindi

क्या तनुश्री के आरोपों से घबरा गए हैं नाना? ऐन वक्त पर कर दी प्रेस कांफ्रेन्स कैंसिल

Published : Oct 08, 2018, 02:21 PM IST
क्या तनुश्री के आरोपों से घबरा गए हैं नाना? ऐन वक्त पर कर दी प्रेस कांफ्रेन्स कैंसिल

सार

 बेटे मल्हार नाना पाटेकर ने इससे पहले मीडिया को एक मैसेज कर इसके कैंसल होने की सूचना दी।

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामला हर दिन नया मोड़ ले रहा है। तनुश्री ने जब से नाना पर यौन शोषण का आरोप लगाया तब से ही सभी को इस बात का इंतजदार है कि नाना का अपने ऊपर लगाए इन आरोपों पर क्या कहना है? जिस समय तनुश्री ने अपने साथ हुई 10 साल पहले की घटना का जिक्र किया था उस समय नाना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग करने जैसलमेर में गए हुए थे।

लेकिन नाना को जैसे ही अपने उपर लगाए इन आरोपा का पता लगा तो उन्होंने वहां से यह संदेशा दिया था कि वह मुंबई लौटकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इस बारे में बात करेंगे। साथ ही सभी के सवालों के जवाब भी देंगे। लेकिन ऐन वक्त पर प्रेस कांफ्रेंस को कैंसल कर दिया गया है।

बता दें 8 अक्टूबर यानी सोमवार को दोपहर तीन बजे कांफ्रेंस होने वाली थी। यह कांफ्रेंस मुंबई में रखी गई थी। लेकिन उनके बेटे मल्हार नाना पाटेकर ने इससे पहले मीडिया को एक मैसेज कर इसके कैंसल होने की सूचना दी।

उन्होंने लिखा- ‘’मैं इस वक्त मैसेज करने के लिए माफी चाहता हूं लेकिन आप सबको बताना चाहता हूं कि, प्रेस कांफ्रेंस कैंसल कर दी गई है। प्लीज आप सभी अपने मीडिया कलीग्स को भी यह सूचना आगे भेज दीजिए। हम आपको आगे इस बारे में और जानकारी देने की कोशिश करेंगे।‘’

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद